
प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि कोई भी अन्य पार्टी कांग्रेस से अधिक जहरीली नहीं हो सकती, क्योंकि वह करीब आधी सदी से उसी पर फल-फूल रही है, जिसे उन्होंने 'सत्ता का जहर' कहा था।
सोनिया ने एक दिन पहले ही कहा था कि भाजपा जहरीले लोगों की पार्टी है। मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने एक बार स्मरण करते हुए कहा था कि उनकी मां सोनिया ने सत्ता की तुलना जहर से की थी।
मोदी ने कहा, 'मैडम' के 'शहजादे' ने एक बार जयपुर में कहा था कि उनकी मां ने उनसे कहा था कि सत्ता जहर है। उन लोगों ने स्वतंत्रता के बाद देश पर करीब 50 सालों तक शासन किया... तो जहर का स्वाद अधिक समय तक किसने चखा... वह कांग्रेस थी...तब (कांग्रेस से) अधिक जहरीला कौन हो सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं