विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2013

भाजपा ने विज्ञापन के जरिये राहुल पर किया वार

भोपाल:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्य प्रदेश इकाई ने एक बार फिर विज्ञापन के जरिये बगैर नाम लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला है। साथ ही पांच सवाल पूछकर राहुल को बौद्धिक स्तर पर कमजोर बताने की कोशिश की गई है। इस विज्ञापन में राहुल गांधी को 'शहजादा' कहकर संबोधित किया गया है।

भाजपा ने पिछले दिनों राहुल गांधी की शहडोल व ग्वालियर में आयोजित सभाओं से पहले तमाम समाचार पत्रों में एक विज्ञापन जारी किया था। इस विज्ञापन में भाजपा ने शहजादे से 10 सवाल पूछे थे। अब राहुल गुरुवार को एक बार फिर राज्य के प्रवास पर हैं और भाजपा ने फिर शहजादे से सवाल पूछे हैं। इस बार दस नहीं, पांच सवाल पूछे गए हैं।

इस विज्ञापन में भाजपा ने राहुल की बौद्धिक क्षमता पर भी सवाल उठाए गए हैं और कहा है कि पिछले 10 सवाल कठिन थे, आप उनका जवाब नहीं दे पाए, लिहाजा इस बार पांच पूरक सवाल पूछे जा रहे हैं। सभी प्रश्नों के साथ चार-चार विकल्प भी दिए गए हैं। इसके अलावा चार 'लाइफ लाइन' भी दी गई हैं।

भाजपा ने इस विज्ञापन के जरिए पूछा है- "आपकी दादी के नारे 'गरीबी हटाओ' के 42 साल बाद भी देश से गरीबी क्यों नहीं हटी? क्या आप इसे कांग्रेस की असफ लता मानते हैं? पांच साल पहले जिस कलावती के यहां आपने रोटी खाई थी, क्या आपको उस गरीब महिला के परिवार की स्थिति का पता है?" इसके अलावा राबर्ट वाड्रा भूमि विवाद, कोयला घोटाले में प्रधानमंत्री की भूमिका और खाद्यान्न सुरक्षा पर सवाल पूछे गए हैं।

यह भी बताया गया है कि खाद्यान्न सुरक्षा योजना से पहले राज्य में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना शुरू की जा चुकी है।

भाजपा के इस विज्ञापन में राहुल गांधी का नाम नहीं लिखा है, मगर उनका अक्स जरूर है, जिससे जाहिर होता है कि वह राहुल ही हैं। वह गले में तीन रंगों का दुशाला डाले हुए हैं। भाजपा के राज्यसभा सांसद अनिलमाधव दवे इस बात की पुष्टि करते हैं कि विज्ञापन के शहजादे राहुल गांधी ही हैं। उनका कहना है कि राहुल गांधी अपने घर की समस्या और अन्य बातों का जिक्र कर लोगों को भावुक करने की कोशिश रह रहे हैं।

कांग्रेस के सांसद प्रेमचंद्र गुड्डू ने भाजपा के विज्ञापन पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि वे इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से करेंगे।

भाजपा के विज्ञापन ने एक बात तो जाहिर कर दी है कि आने वाले दिनों में आरोप तथा हमलों की धार लगातार तीखी होती जाएगी, मगर इस पर विराम कहां लगेगा, इसे कोई नहीं जानता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय जनता पार्टी, राहुल गांधी, मध्य प्रदेश में चुनाव, शिवराज सिंह चौहान, BJP, Rahul Gandhi, Madhya Pradesh Election, Shivraj Singh Chauhan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com