विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2015

2015 : नासा ने पृथ्वी की इन तस्वीरों को खींचा और हम बस देखते रह गए!

2015 : नासा ने पृथ्वी की इन तस्वीरों को खींचा और हम बस देखते रह गए!
नई दिल्ली: नासा (NASA) के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अंतरिक्ष विज्ञानियों ने जो तस्वीरें इस साल खींची हैं, उनमें से कुछ इतनी शानदार हैं कि आप देखते रह जाएंगे। हो सकता है आपने ये समय समय पर देखी भी हों, चलिए हम आपको कुछ बेस्ट तस्वीरें दिखाते हैं..

ऊपर दिख रही तस्वीर नॉर्थ-ईस्ट मैक्सिको के ऊपर किसी पॉइंट से इंटरनेशनल स्पेश स्टेशन से अंतरिक्ष विज्ञानियों ने खींची है।
 

हवाई के किलायूआ ज्वालामुखी से निकल रही गैसों और पृथ्वी के इस नजारे की बहुत ही खूबसूरती से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से फोटो ली गई है।
 

यह तस्वीर उन चुनिंदा इंटरनेशनल बाउंड्रीज़ में से एक को दिखाती है जो अंतरिक्ष से देखे जा सकते हैं। भारत और पाकिस्तान की सीमा पर दिख रहीं यह सिक्यॉरिटी लाइट्स कितनी संतरी और आकर्षक लग रही हैं।
 

यह तस्वीर हिमालय पर्वत ऋखंला की है। चीन और भारत की सीमा के पास बर्फ से ढकी चोटियां इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से ऐसी दिखती हैं।
 

यह तस्वीर भी अंतरिक्ष में स्थित स्पेस स्टेशन से ली गई है और इसमें सहारा के परिदृश्य को हूबहू उतार लिया गया लगता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नासा, NASA, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन, International Space Station, Sahara, Images Of Earth, Border Between Pakistan And India, भारत पाकिस्तान बॉर्डर, सहारा, पृथ्वी की तस्वीरें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com