विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2016

गुजरात : भरूच के पास रोज़ लग रहा है 20-25 किलोमीटर लंबा जाम

गुजरात : भरूच के पास रोज़ लग रहा है 20-25 किलोमीटर लंबा जाम
भरूच:

दिल्ली - मुंबई का सबसे व्यस्त हाईवे, नेशनल हाईवे नंबर 8 आजकल मुश्किलों भरा हो गया है। इस हाईवे पर गुजरात के भरूच के पास करीब रोज 20 से 25 किलोमीटर लंबा जाम लग रहा है। भरूच के पास नर्मदा नदी पर सरदार ब्रिज बना हुआ है। इस ब्रिज पर पिछले तीन दिनों से मेन्टेनेन्स का काम चल रहा है जिस वजह से करीब 2 - 3 घंटे ब्रिज बंद रहता है। फिर कुछ देर खुलता है और फिर मेन्टेनेन्स के लिए बन्द हो जाता है।


इस वजह से अहमदाबाद और मुंबई के बीच का ट्रैफिक पूरी तरह से ठप्प पड़ा है। दिल्ली से मुंबई जाने वाला भी यही मुख्य हाईवे है जिस वजह से करोडों का व्यावसायिक नुकसान हो रहा है। अधिकारियों की ओर से कहा जा रहा है कि रविवार तक शायद ये मेन्टेनन्स का काम खत्म कर लिया जायेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली-मुबंई हाईवे, भरूच, अहमदाबाद ट्रैफिक जाम, Delhi-mumbai Highway, Bharuch, Ahmedabad Traffic
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com