विज्ञापन
This Article is From May 12, 2019

एम एस धोनी की बेटी जीवा ने ऋषभ पंत को सिखाई 'अ, आ, इ, ई...', इंटरनेट पर छाया VIDEO

जीवा धोनी का इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल अकाउंट है, जहां उन्हें 8 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

एम एस धोनी की बेटी जीवा ने ऋषभ पंत को सिखाई 'अ, आ, इ, ई...',  इंटरनेट पर छाया VIDEO
जीवा की पढ़ाई-लिखाई पर एम एस धोनी खास ध्यान देते हैं.
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (M. S. Dhoni) की बिटिया जीवा धोनी (Ziva dhoni) इंटरनेट पर छाई रहतीं हैं. इस बार उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh pant) को हिंदी सिखा रही हैं. ये वीडियो जीवा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में ऋषभ पंत को जीवा हिंदी वर्णमाला का अ, आ, इ, ई... सिखाने की कोशिश कर रही हैं. हालांकि ऋषभ को पढ़ाते वक्त जीवा खुद बीच में वर्ण माला के कुछ अक्षर भूल जाती हैं, लेकिन लोगों को ये क्यूट अंदाज बहुत पसंद आ रहा है.

धोनी ने पत्नी साक्षी संग डाला वोट, बेटी Ziva ने देशवासियों से की यह अपील....देखें क्यूट VIDEO

वीडियो में जीवा ऋषभ को अ, आ, इ, ई, उ, ऊ,ओ, औ, अं, अ: तो पढ़ाती हैं, लेकिन बीच में ए, ऐ भूल जाती हैं. इसके बाद वे ऋषभ से पूछती हैं कि 'ए और ऐ' कहां गया? 'ए, ऐ' को आप खा गए. इस पर ऋषभ कहते हैं, हां वे इन अक्षरों को डिनर में खा गए.  
 

Back to Basics !

A post shared by ZIVA SINGH DHONI (@ziva_singh_dhoni) on

जीवा का ये वीडियो एम एस धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मैच के बाद आया है. इस मैच में दिल्ली को हार का समाना करना पड़ा है और चेन्नई फाइनल में पहुंच गई है. 

MS Dhoni ने बेटी से की 6 भाषाओं में बातें, जीवा बोली- माशा अल्लाह, देखें VIDEO

बता दें एम एस धोनी जीवा की पढ़ाई-लिखाई पर खास ध्यान देते हैं. वह जीवा को अंग्रेजी के साथ ही, तमिल, हिंदी और यहां तक कि अपनी मातृभाषा भोजपुरी तक बोलना और पढ़ना सिखाते हैं. कुछ दिन पहले जीव का इन भाषाओं में हाल-चाल पूछने पर जवाब देने का वीडियो भी वायरल हुआ था. जीवा का इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल अकाउंट है, जहां उन्हें 8 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: