
Zerodha Co-Founders Gift Mercedes GLS To Their Mother: भारत के अग्रणी ब्रोकरेज फर्म Zerodha के फाउंडर्स नितिन कामत और निखिल कामत (Nithin Kamath & Nikhil Kamath) ने अपनी मां को 1.5 करोड़ रुपये की Mercedes GLS SUV गिफ्ट कर सबको चौंका दिया. इस इमोशनल और दिल छू लेने वाले पल की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. लोग इस पोस्ट पर जमकर प्यार लुटा रहे है.
मां के लिए खास सरप्राइज गिफ्ट (Mercedes GLS Gift)
Zerodha के फाउंडर्स ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया और इस शानदार गिफ्ट के जरिए अपनी मां के प्रति आभार व्यक्त किया. नितिन कामत ने इस पल को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, आज मेरे बेटे मेरी मां के लिए एक तोहफा लेकर आए, यह मेरे लिए गर्व का क्षण है.
Mercedes GLS - लग्जरी और स्टाइल का प्रतीक (Luxury Gift)
Mercedes GLS भारत में सबसे महंगी और लग्जरी SUV में से एक है, जिसकी कीमत ₹1.5 करोड़ से अधिक है. यह कार पावरफुल इंजन, हाई-टेक फीचर्स और प्रीमियम कंफर्ट के लिए जानी जाती है.
यहां देखें पोस्ट
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट (Success Story)
इस खबर ने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोरी है. नेटिज़न्स इस पर भावुक और प्रेरणादायक कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, सफलता वही है जब आप अपने माता-पिता के चेहरे पर खुशी ला सकें. दूसरे ने कहा, सिर्फ बिजनेस ही नहीं, दिल से भी अमीर हैं कामत ब्रदर्स.
Zerodha- भारत का सफलतम स्टार्टअप (Social Media Viral)
Zerodha भारत की सबसे बड़ी डिस्काउंट ब्रोकरेज फर्म है, जिसे नितिन और निखिल कामत ने 2010 में शुरू किया था. आज यह कंपनी लाखों निवेशकों को ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म मुहैया कराती है और भारतीय फिनटेक इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बन चुकी है.
कामत ब्रदर्स की सफलता की कहानी (Viral Story)
नितिन और निखिल कामत की सफलता की कहानी हर युवा के लिए प्रेरणादायक है. दोनों ने अपनी कड़ी मेहनत से एक अरबों की कंपनी खड़ी की और अब अपनी सफलता को अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं. कामत ब्रदर्स का यह गिफ्ट सिर्फ एक महंगी कार नहीं, बल्कि माता-पिता के प्रति सम्मान और प्रेम का प्रतीक है. यह कहानी हर किसी को प्रेरित करती है कि सफलता का असली आनंद अपनों के साथ खुशी बांटने में ही है.
ये भी पढ़ें:- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं