विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2018

चीन के Wuhan में दो दिन रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, जानें शहर की 4 खास बातें

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने के लिए 27 और 28 अप्रैल को वुहान शहर में शिखर बैठक करेंगे.

चीन के Wuhan में दो दिन रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, जानें शहर की 4 खास बातें
मोदी द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने के लिए 27 और 28 अप्रैल को वुहान शहर में शिखर बैठक करेंगे.
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने के लिए 27 और 28 अप्रैल को वुहान शहर में शिखर बैठक करेंगे. राष्ट्रपति शी के आमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य चीनी शहर वुहान जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी के बीच की शिखर वार्ता को अनौपचारिक कहा गया है. ये मौक़ा दोनों देशों के प्रमुखों के बीच अनौपचारिक सीधी आपसी बातचीत का होगा.

भारत में 500 करोड़ रुपये निवेश करेगी चीन की कोमियो
 
modi jinping reuters 650

वुहान शहर में पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी प्रेसिडेंट शी चिनफिंग की मुलाकात होगी. वुहान शहर चिनफिंग के लिए बहुत खास है क्योंकि यहीं से उनको राजनीति में आने का मौका मिला. आइए जानते हैं वुहान शहर के बारे में वो खास बातें जो बहुत कम लोग जानते हैं...

भारत ने चीन की ‘बेल्ट एण्ड रोड’ पहल का नहीं किया समर्थन
 
wuhan

वुहान शहर में खास बातें-

* वुहान शहर चीन के बीचोंबीच है, इसलिए इस शहर को चीन का दिल कहा जाता है. ये शहर हुबेई प्रांत में स्थित है. पीएम मोदी से पहले ये शहर कई विदेशी नेताओं की मेजबानी कर चुका है. इससे पहले पीएम मोदी जब चीन गए थे तो शी चिनफिंग के गृह नगर शियान में दोनों की मुलाकात हुई थी.

* इस शहर में सत्ताधारी कम्यूनिस्ट पार्टी का भी सेंटर है. कम्यूनिस्ट पार्टी के संस्थापक माओ जेदोंग का शहर है. यहीं उन्होंने 1949 में पार्टी की स्थापना की थी. यहीं माओ का बंगला है. सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी और चिनफिंग की मुलाकात इस बंगले में होगी.

* 1949 से लेकर साल 1976 (निधन तक) तक माओ ने पार्टी को संभाला. वुहान में कोई भी सम्मेलन हो वो राष्ट्रपति शी के लिए राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है. क्योंकि माओ के बाद उन्हें ही सबसे शक्तिशाली नेता माना जाता है. 

* वुहान भारत में चीन के राजदूत ल्‍यू झाओहुई का भी घर है. उन्होंने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी. उन्होंने कहा- ''ये मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चिनफिंग के बीच एतिहासिक मुलाकात उनके गृहनगर में हो रही है.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com