विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2017

एक ट्वीट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया ऐसा जवाब कि सभी देशवासियों के दिल को छू लिया. क्या आपने पढ़ा?

एक ट्वीट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया ऐसा जवाब कि सभी देशवासियों के दिल को छू लिया. क्या आपने पढ़ा?
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष मैल्कम टर्नबुल के साथ दिल्ली मेट्रो में सैर की थी...
नई दिल्ली: मंगलवार को महिला ट्विटर यूज़र नीतू गर्ग की हैरानी और खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके ट्वीट का जवाब खुद दिया... इस महिला ने अपने ट्वीट में एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें सोशल मीडिया पर जनता से जुड़ने के लिए मशहूर रहने वाले प्रधानमंत्री की दिनचर्या का ज़िक्र था, और लिखा था - "एक ओर हम अपने काम के तनाव के बारे में झींकते रहते हैं... वहीं हमारे प्रधानमंत्री की दिनचर्या देखिए, जो उनके लिए रोज़ की बात है..." इस ट्वीट पर प्रधानमंत्री की नज़र पड़ी, और उन्होंने जवाब में लिखा, "125 करोड़ हिन्दुस्तानियों के लिए काम करना तनावपूर्ण कैसे हो सकता है... यह बहुत संतुष्टि देता है..."

नीतू गर्ग की पोस्ट में जिस दिन का ज़िक्र किया गया, वह सोमवार था, और इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल से मुलाकात की, टर्नबुल के साथ मेट्रो में सैर की, स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेताओं के साथ बैठक की, जो आधी रात तक चली... क्यों... पढ़कर ही थकान महसूस हो रही है...?

खैर, खुद ही देखिए, नीतू गर्ग का ट्वीट, प्रधानमंत्री का जवाब, और फिर नीतू गर्ग की आश्चर्यमिश्रित प्रसन्नता...
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आमतौर पर खुद को 'प्रधान सेवक' के रूप में पेश करते हैं... उन्होंने वर्ष 2014 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए खुद को 'प्रधानमंत्री नहीं, प्रधान सेवक' बताया था...
 
दो करोड़ 90 लाख (29 मिलियन) फॉलोअरों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर दुनिया के सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं, और नीतू गर्ग उन 1,698 लोगों में शुमार हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री खुद ट्विटर पर फॉलो करते हैं...

इससे पहले, मंगलवार को ही प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्विटर यूज़र की पोस्ट का भी बेहद दिलचस्प जवाब दिया था, जिसने 'बॉलीवुड के शहंशाह' अमिताभ बच्चन की सुपर-डुपरहिट फिल्म 'दीवार' के उस पोस्टर की तस्वीर पोस्ट की थी, जिसे स्वच्छ भारत अभियान से जोड़ा गया था...

अन्य 'ज़रा हटके' ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com