सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष मैल्कम टर्नबुल के साथ दिल्ली मेट्रो में सैर की थी...
नई दिल्ली:
मंगलवार को महिला ट्विटर यूज़र नीतू गर्ग की हैरानी और खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके ट्वीट का जवाब खुद दिया... इस महिला ने अपने ट्वीट में एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें सोशल मीडिया पर जनता से जुड़ने के लिए मशहूर रहने वाले प्रधानमंत्री की दिनचर्या का ज़िक्र था, और लिखा था - "एक ओर हम अपने काम के तनाव के बारे में झींकते रहते हैं... वहीं हमारे प्रधानमंत्री की दिनचर्या देखिए, जो उनके लिए रोज़ की बात है..." इस ट्वीट पर प्रधानमंत्री की नज़र पड़ी, और उन्होंने जवाब में लिखा, "125 करोड़ हिन्दुस्तानियों के लिए काम करना तनावपूर्ण कैसे हो सकता है... यह बहुत संतुष्टि देता है..."
नीतू गर्ग की पोस्ट में जिस दिन का ज़िक्र किया गया, वह सोमवार था, और इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल से मुलाकात की, टर्नबुल के साथ मेट्रो में सैर की, स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेताओं के साथ बैठक की, जो आधी रात तक चली... क्यों... पढ़कर ही थकान महसूस हो रही है...?
खैर, खुद ही देखिए, नीतू गर्ग का ट्वीट, प्रधानमंत्री का जवाब, और फिर नीतू गर्ग की आश्चर्यमिश्रित प्रसन्नता...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आमतौर पर खुद को 'प्रधान सेवक' के रूप में पेश करते हैं... उन्होंने वर्ष 2014 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए खुद को 'प्रधानमंत्री नहीं, प्रधान सेवक' बताया था...
दो करोड़ 90 लाख (29 मिलियन) फॉलोअरों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर दुनिया के सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं, और नीतू गर्ग उन 1,698 लोगों में शुमार हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री खुद ट्विटर पर फॉलो करते हैं...
इससे पहले, मंगलवार को ही प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्विटर यूज़र की पोस्ट का भी बेहद दिलचस्प जवाब दिया था, जिसने 'बॉलीवुड के शहंशाह' अमिताभ बच्चन की सुपर-डुपरहिट फिल्म 'दीवार' के उस पोस्टर की तस्वीर पोस्ट की थी, जिसे स्वच्छ भारत अभियान से जोड़ा गया था...
अन्य 'ज़रा हटके' ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
नीतू गर्ग की पोस्ट में जिस दिन का ज़िक्र किया गया, वह सोमवार था, और इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल से मुलाकात की, टर्नबुल के साथ मेट्रो में सैर की, स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेताओं के साथ बैठक की, जो आधी रात तक चली... क्यों... पढ़कर ही थकान महसूस हो रही है...?
खैर, खुद ही देखिए, नीतू गर्ग का ट्वीट, प्रधानमंत्री का जवाब, और फिर नीतू गर्ग की आश्चर्यमिश्रित प्रसन्नता...
While we are busy cribbing about our work stress, just have a look our PM @narendramodi 's schedule which is just another day for him!
— Neetu Garg (@NeetuGarg6) April 11, 2017
pic.twitter.com/vmdJNufezY
How can working for 125 crore Indians be stressful? It is very satisfying. https://t.co/gDw9HrzjFM
— Narendra Modi (@narendramodi) April 11, 2017
Now this is totally unbelievable 2 get reply from our PM @narendramodi from his busiest schedule to a small Karyakarta. Feeling overwhelmed https://t.co/QOVLFWQuaR
— Neetu Garg (@NeetuGarg6) April 11, 2017
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आमतौर पर खुद को 'प्रधान सेवक' के रूप में पेश करते हैं... उन्होंने वर्ष 2014 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए खुद को 'प्रधानमंत्री नहीं, प्रधान सेवक' बताया था...
@narendramodi India is grateful to you PM, Thank you so much
— Harjeet (@IHarjeetR) April 11, 2017
Hope other Parliamentarians will learn from you
दो करोड़ 90 लाख (29 मिलियन) फॉलोअरों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर दुनिया के सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं, और नीतू गर्ग उन 1,698 लोगों में शुमार हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री खुद ट्विटर पर फॉलो करते हैं...
इससे पहले, मंगलवार को ही प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्विटर यूज़र की पोस्ट का भी बेहद दिलचस्प जवाब दिया था, जिसने 'बॉलीवुड के शहंशाह' अमिताभ बच्चन की सुपर-डुपरहिट फिल्म 'दीवार' के उस पोस्टर की तस्वीर पोस्ट की थी, जिसे स्वच्छ भारत अभियान से जोड़ा गया था...
अन्य 'ज़रा हटके' ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं