लंदन:
हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा जेन फोंडा के बुढ़ापे में भी जवां रहने के दावे का समर्थन करते हुए वैज्ञानिकों ने कहा है कि ढलती उम्र में सेक्स महिलाओं को तरोताजा और खुश रखता है। गौरतलब है कि दो बार ऑस्कर पुरस्कार से नवाजी जा चुकी 73 वर्षीय जेन ने हाल ही में एक साक्षात्कार में खुलासा किया था कि वह अपनी कामुकता को घटने से बचाने के लिए टेस्टोस्टेरोन हार्मोन लेती हैं। कैलिफोर्निया सेन डिएगो विश्वविद्यालय के अध्ययनकर्ताओं के मुताबिक जिन उम्रदराज महिलाओं ने सक्रिय सेक्स जीवन का लुत्फ उठाया, वह कहीं अधिक स्वस्थ और खुश नजर आईं। डेली टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक 60 से 89 वर्ष की महिलाओं की निगरानी करने वाले अध्ययनकर्ताओं ने बताया कि उम्र बढ़ने के साथ यौन गतिविधियों का वास्तविक स्तर कम होने लगता है। अध्ययन दल के प्रमुख प्रो. वेसले थाम्पसन ने बताया कि इसका उनके जीवन स्तर पर प्रभाव पड़ता है। प्रो. थाम्पसन ने कहा, हमारे पूर्व के अनुमानों के उलट यौन संतुष्टि उम्र के साथ महत्वपूर्ण रूप से जुड़ा हुआ नहीं है। उन्होंने कहा कि हालांकि यौन गतिविधियों में भिन्नता होती है जो महिलाओं की उम्र और उनके जीवन स्तर पर निर्भर करता है। इस अध्ययन से हमें पता चलता है कि कई उम्रदराज लोग बुढा़पे में भी सेक्स का लुत्फ उठाने की अपनी क्षमता को कायम रखते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महिला, ढलती उम्र, सेक्स, जवां