महिलाओं की अपने अधिकारों के लिए पुरुषों से ऐसी जंग शायद ही आपने सुनी होगी

महिलाओं की अपने अधिकारों के लिए पुरुषों से ऐसी जंग शायद ही आपने सुनी होगी

पटरी पर महिलाओं का विरोध प्रदर्शन

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल में पुरुषों और महिलाओं के बीच एक नई तरह की 'जंग' छिड़ती नजर आ रही है। एक ट्रेन में यात्रा के मुद्दे पर बुधवार को दोनों पक्षों में फिर से झड़प हो गई। बीते तीन दिन में यह दूसरी झड़प है।

महिलाओं का कहना है कि मातृभूमि लेडीज स्पेशल ट्रेन उनकी है। खास तौर से उन्हीं के लिए चलाई गई है। इसमें किसी दूसरे लिंग के लोग नहीं यात्रा कर सकते।

पुरुष मुसाफिरों का कहना है कि रेलवे ने मातृभूमि स्पेशल ट्रेन के तीन डिब्बों पर 'जनरल' लिखा हुआ है। इससे साफ है कि इसमें कोई भी यात्रा कर सकता है। बावजूद इसके महिलाओं ने दो पुरुषों को धक्का देकर ट्रेन से गिरा दिया।

पुरुष यात्री इसके विरोध में ट्रैक पर बैठ गए और रेलगाड़ियों का आवागमन रोक दिया।

उधर उत्तरी 24 परगना के पांच स्टेशनों पर महिला मुसाफिरों ने रेलवे ट्रैक पर धरना देकर रेलगाड़ियों का आवागमन रोक दिया। महिलाएं लेडीज स्पेशल ट्रेन की कुछ बोगियों पर 'जनरल' लिखे जाने से नाराज थीं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रेलवे ट्रैक पर इन धरनों ने सुबह आफिस जाने के समय पांच घंटे तक रेलगाड़ियों का आवागन रोके रखा।