विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2012

बेंगलुरु में मॉक ड्रिल के दौरान महिला की मौत

बेंगलुरु: बेंगलुरु में सम्भावित अग्निकांड से निपटने के लिए शुक्रवार को किया जा रहा पूर्वाभ्यास (मॉक ड्रिल) 25 वर्षीय एक महिला प्रतिभागी की मौत के कारण दुखद बन गया।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने संवाददाताओं को बताया कि हादसे की शिकार हुई महिला की पहचान नलिनी के रूप में की गई। वह उत्तरी बेंगलुरु के पीनया इंडस्ट्रियल एस्टेट में स्थित एक पोशाक निर्माण फैक्टरी में काम करती थी। वह फैक्टरी की इमारत की तीसरी मंजिल से गिर गई। उसके सिर में गम्भीर चोट लगी। अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया।

प्रवक्ता ने कहा कि प्रतीत होता है कि पूर्वाभ्यास के दौरान सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए थे, जिस कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेंगलुरु, मॉक ड्रिल, Woman Killed In Mock Drill