विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 27, 2023

चौंक गई जनता जब बेंगलुरु की सड़क पर नजर आई बिना ड्राइवर के चलती कार, वीडियो हुआ वायरल

अनिरुद्ध रविशंकर नाम के एक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर कर दावा किया है कि, कार को बेंगलुरु में देखा गया था. पोस्ट को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, 'बेंगलुरु की सड़कों पर.'

Read Time: 3 mins
चौंक गई जनता जब बेंगलुरु की सड़क पर नजर आई बिना ड्राइवर के चलती कार, वीडियो हुआ वायरल
बिना ड्राइवर वाली कार.

Video Claims To Show Driverless Car In Bengaluru: हाल ही में बेंगलुरु की सड़कों पर एक ड्राइवरलेस कार देख लोग हैरान हो गए. ये कार किसी हॉलीवुड साइंस-फाई फिल्म की गाड़ी की तरह नजर आती है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये वीडियो सच में चौंकाने वाला है, क्योंकि कार में कोई ड्राइवर नजर नहीं आता. अनिरुद्ध रविशंकर नाम के एक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर कर दावा किया है कि, कार को बेंगलुरु में देखा गया था. पोस्ट को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, 'बेंगलुरु की सड़कों पर.'

हॉलीवुड स्टाइल कार

ट्विटर पर शेयर हुए इस वीडियो में ब्लैक कलर की लेटेस्ट टेक्ऩोलॉजी वाली ये कार खुली सड़क पर चलती नजर आती है. खास बात है कि, कार में ड्राइवर नहीं नजर आता. ट्विटर पर इस पोस्ट को शेयर किए जाने के बाद इसे 12 हजार से अधिक बार देखा गया है और लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'भारतीय साइबरट्रक?.' जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये क्या चीज है.' वहीं एक अन्य यूजर ने इस कार की पहचान करने का दावा किया और कहा कि, 'यह एक zPod है.'

यहां देखें वीडियो

इस कंपनी ने बनाई ये स्पेशल कार

बता दें कि, zPod एक सेल्फ-ड्राइविंग कार है, जिसे बेंगलुरु स्थित एक स्टार्टअप माइनस ज़ीरो ने बनाया है. अपने इंस्टाग्राम पेज पर कंपनी माइनस ज़ीरो का दावा है कि, zPod कार में पारंपरिक स्टीयरिंग व्हील नहीं है. इसके बजाय, हाई रिज़ॉल्यूशन वाले कैमरों का इस्तेमाल रियल टाइम में ड्राइविंग स्थितियों और ट्रैफ़िक का विश्लेषण करने के लिए किया जाता है, जिससे सड़कों पर नेविगेट करना आसान हो जाता है.

ये भी देखें- "एक पूरी फिल्म को छूने से डर लगता था": गदर 2 पर सनी देओल

डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
दादी ने 95 साल की उम्र में किया ऐसा खूबसूरत डांस, परफॉर्मेंस देख मंत्रमुग्ध हुए लोग, बोले- इससे अद्भुत कुछ नहीं
चौंक गई जनता जब बेंगलुरु की सड़क पर नजर आई बिना ड्राइवर के चलती कार, वीडियो हुआ वायरल
हमारे बीच ही छिपकर रहते हैं एलियंस, इंसानों की तरह ही आते हैं नजर, चौंकाने वाली है दूसरी दुनिया से जुड़ी ये स्टडी
Next Article
हमारे बीच ही छिपकर रहते हैं एलियंस, इंसानों की तरह ही आते हैं नजर, चौंकाने वाली है दूसरी दुनिया से जुड़ी ये स्टडी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;