विज्ञापन

मोबाइल फोन के चक्कर में 7 घंटे तक चट्टानों के बीच फंसी रही महिला, मुश्किल से बची जान

7 न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, 12 अक्टूबर को हंटर वैली में जब यह घटना हुई, तब वह अपना गिरा हुआ फ़ोन वापस लाने की कोशिश कर रही थी.

मोबाइल फोन के चक्कर में 7 घंटे तक चट्टानों के बीच फंसी रही महिला, मुश्किल से बची जान
7 घंटे तक चट्टानों के बीच फंसी रही महिला

20 साल की एक महिला को क्षेत्रीय NSW में दो चट्टानों के बीच एक गहरी खाई में सिर के बल गिरने के बाद सात घंटे तक अपने पैरों से उल्टा लटके रहना पड़ा. 7 न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, 12 अक्टूबर को हंटर वैली में जब यह घटना हुई, तब वह अपना गिरा हुआ फ़ोन वापस लाने की कोशिश कर रही थी.

NSW एम्बुलेंस पैरामेडिक्स को एक मल्टी डिसिप्लीनरी बचाव दल के साथ मिलकर उस तक पहुंचने के लिए 500 किलोग्राम वजन वाले भारी पत्थरों हटाने के लिए एक विशेषज्ञ चरखी का उपयोग करना पड़ा. एक स्थिर पहुंच बिंदु बनाने के बाद, टीम ने सावधानीपूर्वक महिला को दरार से बाहर निकाला, इस प्रक्रिया में एक घंटा लग गया.

बचाव पैरामेडिक पीटर वाट्स, जिन्होंने अपनी 10 साल की सर्विस में कभी ऐसी स्थिति का सामना नहीं किया था, उन्होंने इस अनुभव को चुनौतीपूर्ण लेकिन पुरस्कृत करने वाला बताया.

विशेषज्ञ बचाव पैरामेडिक पीटर वाट्स ने 7 न्यूज़ को बताया, "बचाव पैरामेडिक के रूप में अपने 10 सालों में, मैंने कभी भी इस तरह की नौकरी का सामना नहीं किया था." महिला के दोस्तों ने शुरू में उसे छुड़ाने की कोशिश की थी, लेकिन वे असफल रहे, जिसके बाद उन्हें मदद के लिए फोन कॉल करना पड़ा. जब तक बचावकर्मी पहुंचे, तब तक वह एक घंटे से ज़्यादा समय से फंसी हुई थी.

सात घंटे तक उल्टा लटके रहने के बावजूद, महिला सिर्फ़ मामूली खरोंच और चोटों के साथ बच निकली. दुर्भाग्य से, उसका फोन बरामद नहीं किया जा सका. NSW एम्बुलेंस ने जटिल और सफल बचाव में शामिल टीमवर्क की प्रशंसा की.

वाट्स ने कहा, "हर एजेंसी की भूमिका थी, और हम सभी ने मरीज के लिए एक अच्छा परिणाम प्राप्त करने के लिए अविश्वसनीय रूप से अच्छा काम किया."

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
विशाल सांप को गर्दन से लपेटकर कभी साथ खेलती तो कभी उसे प्यार करती दिखी छोटी बच्ची, Video देख लोगों के उड़े होश
मोबाइल फोन के चक्कर में 7 घंटे तक चट्टानों के बीच फंसी रही महिला, मुश्किल से बची जान
घरवालों ने बेटे के बर्थडे पर गिफ्ट में दी क्रिकेट किट, देखते ही खुशी के मारे बच्चे ने जो किया, देखकर कोई भी रो पड़ेगा
Next Article
घरवालों ने बेटे के बर्थडे पर गिफ्ट में दी क्रिकेट किट, देखते ही खुशी के मारे बच्चे ने जो किया, देखकर कोई भी रो पड़ेगा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com