वडोदरा:
गुजरात के वड़ोदरा जिले में अपनी बेटी की जान बचाने के लिए एक मां ने गजब की हिम्मत दिखाई।
वड़ोदरा के थिकरियामुबारक गांव में एक मगरमच्छ ने नदी किनारे पहुंची 19 साल की एक लड़की के पैर को अपने जबड़े में जकड़ लिया और नदी में खींचने लगा।
लड़की डर के मारे चिल्लाने लगी। बेटी को चिल्लाता देख मां ने उसका हाथ पकड़ लिया और नदी से बाहर खींचने की कोशिश करने लगी। महिला ने दूसरे हाथ से कपड़े धोने वाले बैट से मगरमच्छ को पीटना शुरू कर दिया।
करीब 10 मिनट तक वह मगरमच्छ पर वार करती रही, जिसके बाद मगरमच्छ लड़की का पैर छोड़ कर पानी में चला गया। बेटी की जान बचाने के दौरान महिला के पैर में गहरा घाव हो गया। इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया और अब उसकी हालत ठीक है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मगरमच्छ, वड़ोदरा, मां ने बचाई बेटी की जान, मगरमच्छ ने पकड़ा लकड़ी को, Crocodile, Vadodra, Mother Saves Daughter