सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. एक महिला को इसलिए झाड़ का वेश धारण करना पड़ा, क्योंकि उसे अपनी बहन की चुपके से उस वक्त तस्वीरें क्लिक करनी जब उसे एक लड़का प्रपोज करने वाला था. सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. लोग लड़की की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पेट्रोल भरवा रही थी महिला, अचानक सिर के ऊपर आ गया हिरण, देखें Shocking VIDEO
झाड़ बनकर फोटो क्लिक करने वाली लड़की का नाम थेरेसे मरकेल है और उसने मंगलवार को ट्विटर पर तस्वीरें शेयर की. तस्वीर में देखा जा सकता है कि महिला ने हरे पत्तों से बनी ड्रेस पहनी हुई हैं. दूसरी तस्वीर कपल की है, जहां लड़का लड़की को प्रपोज कर रहा है.
ये भी पढ़ें: शख्स ने Live Reporting कर रही महिला रिपोर्टर को किया Kiss, पकड़ा गया तो मांगने लगा माफी, देखें VIDEO
ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट करने के बाद उन्होंने लिखा- ''इस हफ्ते मेरी बहन ने सगाई की. इस पल को कैद करने के लिए मैं पेड़ की झाड़ी बन गई.''
ये भी पढ़ें: क्या इस तस्वीर में छिपे तेंदुए को ढूंढ सकते हैं आप? सोशल मीडिया पर माथापच्ची कर रहे लोग
Sister got engaged this weekend and I dressed as a bush in the wilderness to watch/capture the moment. We are 1 yr apart.. why are our lives so different rofl pic.twitter.com/cE14RBZ9CL
— therese merkel (@theresemerkel) September 23, 2019
उनकी ये पोस्ट काफी वायरल हुई. इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 21 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स और 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
...... the real MVP....... pic.twitter.com/qpWNIRM1Rj
— that dude (@TyreseBurt) September 25, 2019
u the real catch.
— DooDoo DaFoo (@BuBuDuhFu) September 25, 2019
@cbstamper I expect the same effort from you
— Jo Annemarie Stamper (@sojogo12) September 24, 2019
@ggolinvaux_25 I expect you to be a bush for me
— Taylor (@taylahhraee) September 26, 2019
दो साल पहले ऐसी ही एक तस्वीर वायरल हुई थी, जहां एक महिला नकली मूछें लगाकर दोस्त की डेट देखने पहुंची थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं