विज्ञापन
Story ProgressBack

स्कूटी चलाते हुए मोबाइल पर बात करने के लिए महिला ने किया खतरनाक जुगाड़, वायरल Video देख फूटा लोगों का गुस्सा

बेंगलुरु (Bengaluru) की एक महिला का स्कूटी चलाते समय कॉल अटेंड करने का असामान्य तरीका एक्स पर वायरल हो रहा है.

Read Time: 3 mins
स्कूटी चलाते हुए मोबाइल पर बात करने के लिए महिला ने किया खतरनाक जुगाड़, वायरल Video देख फूटा लोगों का गुस्सा
स्कूटी चलाते हुए मोबाइल पर बात करने के लिए महिला ने किया खतरनाक जुगाड़

मोबाइल आजकल लोगों के लिए इतना जरूरी हो गया है कि फिर चाहे वो बच्चे हों या बड़े हर किसी के पास मोबाइल होना जरूरी है. ऐसे में जब लोगों के पास हर समय मोबाइल रहता है तो लोग भी न वक्त देखते हैं और जगह कहीं भी किसी भी हालत में मोबाइल पर बात करने लग जाते हैं. अब बेंगलुरु (Bengaluru) की एक महिला का स्कूटी चलाते समय कॉल अटेंड करने का असामान्य तरीका एक्स पर वायरल हो रहा है. वीडियो, मूल रूप से इंस्टाग्राम पर साझा किया गया और फिर @3rdEyeDude द्वारा एक्स पर दोबारा पोस्ट किया गया, ये वीडियो बेंगलुरु के एनटीआई मैदान के सामने, विद्यारण्यपुरा के पास रिकॉर्ड किया गया था. घटना 26 मार्च की है. महिला का वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.

क्लिप पोस्ट करते समय @3rdEyeDude ने लिखा, "दोपहिया वाहन चलाते समय फोन का उपयोग करने का बिल्कुल हास्यास्पद तरीका, कैमरे में कैद हुआ. इसे कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था. मुझे आश्चर्य है कि महिला ने ऐसा करने के बारे में कैसे सोचा, जबकि शहर में हर जगह ट्रैफिक पुलिस तैनात है." और कई स्थानों पर एआई कैमरे लगाए गए हैं. निश्चित नहीं हूं कि मुझे इसको जुगाड़ कहना चाहिए या कुछ और लेकिन ऐसा करना बिलकुल गलत है!" उन्होंने आगे कहा, 'यह 26 मार्च को शाम 5 बजे बेंगलुरु के एनटीआई मैदान के सामने, विद्यारण्यपुरा के पास हुआ.'

देखें Video:

वीडियो में आप एक महिला को सड़क पर स्कूटर चलाते हुए देख सकते हैं. जब वह गाड़ी चला रही थी तो ऐसा लग रहा था कि उसने अपना मोबाइल फोन कान पर कपड़े से लपेट रखा है. क्लिप में उसे फोन पर बात करते हुए भी दिखाया गया है. इस पोस्ट को 27 मार्च को शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 25,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और संख्या बढ़ती ही जा रही है. शेयर पर करीब 200 लाइक्स और कई कमेंट्स भी हैं. लोग पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

एक व्यक्ति ने लिखा, "मेरे बिजनेस पार्टनर ने अपने हेलमेट के बीच में रखे मोबाइल के साथ कुछ ऐसा ही किया और कोच्चि में एक पुलिसकर्मी ने उसे पकड़ लिया और उस पर ₹500 का जुर्माना लगाया!" दूसरे ने कहा, "बिल्कुल कोई प्रवर्तन नहीं है. इसलिए कोई डर नहीं!" तीसरे ने पोस्ट किया, "मैंने लोगों को हेलमेट के अंदर मोबाइल रखते हुए देखा है. वह उससे भी बढ़कर निकली. उसका ध्यान निश्चित रूप से इस बात पर था कि मोबाइल गिरना नहीं चाहिए."

चौथे ने कहा, "बेंगलुरू में ट्रैफिक पुलिस को लोगों की कोई परवाह नहीं है. वे तस्वीरें लेंगे और फिर अपने मोबाइल पर खेलना शुरू कर देंगे. मैं इसे हर दिन राम मूर्ति नगर जंक्शन पर देखता हूं. टीडब्ल्यू और ऑटो वाले बड़े पैमाने पर गलत साइड ड्राइविंग करते हैं. हेलमेट बहुत कम ही देखने को मिलते हैं. बीएमटीसी ड्राइवर जहां चाहें वहां गाड़ी खड़ी कर देते हैं." इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

ये Video भी देखें:

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने डाइट और फिटनेस को लेकर क्या सलाह दी?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बिना स्विच के चलता है ये पंखा, नहीं होता Switch Off, अनोखा एक्सपेरिमेंट देख लोग बोले- भाई चरण कहां है तुम्हारे
स्कूटी चलाते हुए मोबाइल पर बात करने के लिए महिला ने किया खतरनाक जुगाड़, वायरल Video देख फूटा लोगों का गुस्सा
रोड साइड इमरजेंसी के दौरान मेडिकल हेल्प देने के लिए तैयार किए गए जोमैटो के डिलिवरी पार्टनर्स, ऐसा कर बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Next Article
रोड साइड इमरजेंसी के दौरान मेडिकल हेल्प देने के लिए तैयार किए गए जोमैटो के डिलिवरी पार्टनर्स, ऐसा कर बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;