यह ख़बर 26 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

सेहतमंद जिंदगी जीते हैं विधुर : शोध

सिडनी:

क्या विधवा या विधुर होना कठिन, सही या गलत है? विधवा या विधुर अपनी जिंदगी का वास्तव में आनंद लेते हैं, जबकि अकेला इंसान अपनी निजी रिश्ते, घर और सुरक्षा के मामले में परेशानी झेलता है।

नेशनल आस्ट्रेलियन बैंक वेलबीइंग इंडेक्स के  हालिया सर्वेक्षण के मुताबिक विधवा-विधुर शादीशुदा लोगों की अपेक्षा सेहतमंद जिंदगी जीते हैं।

ऑस्ट्रेलिया में 21,00 लोगों पर कराए गए शोध से पता चला कि 18 से 29 साल की महिलाएं दुखी रहती हैं, जबकि विधवा-विधुर अच्छी जिंदगी जीते हैं।

एनएबी के अर्थशास्त्री के मुताबिक, उसी तरह, शादीशुदा जोड़ों की अपेक्षा ऐसे लोग मानसिक रूप से स्वस्थ, समुदाय का हिस्सा और सेहतमंद महसूस करते हैं।

अध्ययन में यह भी पाया गया है कि जिनके बच्चे नहीं होते वे भी खुशहाल रहते हैं, जबकि निम्न आय की अपेक्षा उच्च आय वाले ज्यादा खुश रहते हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

छोटे शहरों के लोग बड़े शहरों व ग्रामीण इलाकों की अपेक्षा ज्यादा खुश रहते हैं।