मालेगांव पुलिस ने अपने इलाके के लोगों से गायों और बैलों की जानकारी देने को कहा है। जिनके भी घर पर गाय - बैल है, उनसे कहा गया है कि वो अपने गाय और बैलों के फ़ोटो पुलिस स्टेशन में जमा करे।
इसके लिए पुलिस ने बाकायदा एक रजिस्टर बनाया है, जिसमें फोटो के साथ पूरी जानकारी दर्ज की जा रही है।
मालेगांव के डीएसपी महेश सवाई के मुताबिक जब से गोवंश रक्षा कानून राज्य में लागू हुआ है, कुछ लोग अपनी दुश्मनी निकालने के लिए जानबूझ कर पुलिस को झूठी खबर दे रहे हैं कि फलां ने काटने के लिए गाय या बैल लाया है। इसकी वजह से पुलिस के साथ-साथ लोगों को भी परेशानी हो रही है। इसलिए सभी से कहा गया है कि वे अपने घरो में पाले गए गाय या बैल की फोटो और उसकी जानकारी पुलिस स्टेशन में जमा कराए, ताकि उन्हें बेवजह परेशान न होना पड़े।
गौरतलब है कि नया कानून आने के बाद गोवंश वध का पहला मामला मालेगांव के ही आज़ाद नगर पुलिस स्टेशन में पिछले दिनों दर्ज हुआ है, जिसमें तीन लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक इलाके के लोग उनकी इस मुहिम में सहयोग दे रहे हैं। लोग बड़ी संख्या में अपने गाय और बैलों के फ़ोटो और जानकारी पुलिस स्टेशन में जमा करवा रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं