दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए दिए जा रहे सुझावों में एक यह सुझाव भी शामिल है कि आप लोगों से हाथ मिलाने से परहेज करें. अब इस सुझाव पर आम लोगों के अलावा खास लोग भी अमल करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, कोरोना वायरस से बचाव को लेकर एक बेहद दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां जर्मनी के आंतरिक मामलों के मंत्री होर्स्ट सीहोफर ने देश की चांसलर एंजेला मर्केल से हाथ मिलाने से मना कर दिया. हालांकि बाद में एंजेला ने मंत्री के हाथ न मिलाने को सही करार दिया.
देखें वीडियो:
No more handshakes?
— DW News (@dwnews) March 2, 2020
German Interior Minister Horst Seehofer refused to shake Angela Merkel's hand as officials struggle with a rapidly growing outbreak of coronavirus.
"That was the right thing to do," Merkel said afterwards.pic.twitter.com/UkLWlO8s6D
बता दें कि दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस की दहशत के अब यह भारत में भी पैर पसारता जा रहा है. भारत में इससे संक्रमित होने वालों लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. देश में अब तक कोरोना वायरस से 28 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, इनमें 16 विदेशी और 12 भारतीय शामिल हैं.
Coronavirus Live Updates: राष्ट्रपति भवन में नहीं होगा होली मिलन समारोह
स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली स्थित ITBP के क्वारैन्टाइन सेंटर में 21 इटैलियन पर्यटकों में से 15 के कोरोना वायरस से ग्रस्त होने की पुष्टि की है. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन बताया कि 14 इटैलियन नागरिक, जयपुर में इटैलियन नागरिकों के संपर्क में आए. इसके अलावा एक भारतीय ड्राइवर कोविड-19 से संक्रमित पाया गया.
सरकार ने इससे निपटने के लिए तमाम ऐहतियाती कदम उठाए हैं. केंद्र सरकार ने भी इसके लिए दिशानिर्देश भी जारी किए हैं. उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर कहा कि लोगों को 'घबराने की जरूरत नहीं' है. इसके साथ-साथ दिल्ली सरकार ने भी इससे निपटने की पूर तैयारी की है.
कोरोना वायरस को लेकर अमूल ने किया ये ट्वीट, यूजर्स ने कहा टाइमिंग और आइडिया दोनों कमाल के
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस से उत्पन्न हालात से निपटने के लिए उनके नेतृत्व में एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है. किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. टास्क फोर्स में सभी संबंधित विभागों के लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा, 'हम हालात को लेकर चिंतित हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं