विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2017

अब क्या किया वीरेंद्र सहवाग ने, जिसके बाद विराट कोहली, युवराज सिंह, अनिल कुंबले हंसी नहीं रोक पाए

अब क्या किया वीरेंद्र सहवाग ने, जिसके बाद विराट कोहली, युवराज सिंह, अनिल कुंबले हंसी नहीं रोक पाए
'वीरूज्ञान' वीडियो में वीरेंद्र सहवाग ने 'डबल रोल' निभाया है
नई दिल्ली: वीरेंद्र सहवाग जब तक खेलते रहे, दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज़ों में शुमार किए जाते रहे, और अच्छे से अच्छे गेंदबाज़ों की पूरी बेरहमी के साथ बखिया उधेड़ डालने के लिए मशहूर रहे... टेस्ट क्रिकेट में दो बार तिहरा शतक ठोकने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग हमेशा ही दर्शकों के पसंदीदा रहे, क्योंकि उन्होंने देखने वालों को अपने खेल से हमेशा ही अचंभित किया, और उनके सामने कुछ न कुछ नया रोमांच परोसते रहे...

अपने खेल के दौरान प्रशंसकों के दिलो-दिमाग पर छाए रहने वाले वीरेंद्र सहवाग ने रिटायरमेंट के बाद भी कमेंटेटर के रूप में सामने आकर दर्शकों को अपना नया हिट रूप दिखाया, और उसके बाद माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर भी वह अपने मज़ाकिया ट्वीट और कटाक्ष करने के चलते सबसे ज़्यादा चर्चित क्रिकेटर के रूप में छाए हुए हैं... किसी को भी नहीं 'बख्शने' वाले सहवाग ने इस बार 'वीरूज्ञान' के रूप में नया कारनामा कर दिखाया है, और यूट्यूब पर एक वीडियो में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई तीन वन-डे इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ का रिव्यू पेश किया है...

खासियत यह है कि इस वीडियो में भी वीरेंद्र सहवाग ने मज़ाक करने की अपनी आदत को बरकरार रखा है, और अलग ही छाप छोड़ी है... इस मज़ेदार वीडियो में वीरेंद्र सहवाग ने 'डबल रोल' निभाया है, जिसमें से एक रूप में वह गंभीर समीक्षक वीरेंद्र सहवाग उर्फ वीरू की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं, जबकि उनका दूसरा रूप 'स्वैग' है, जो वीरू की गंभीर समीक्षा के बीच-बीच में हरियाणवी भाषा में बोलकर दर्शकों को अपने मन की बात बता रहा है...
 
वीरेंद्र सहवाग का यह वीडियो 'वीरूज्ञान' उनके चाहने वालों के बीच तो लोकप्रिय होना ही था, लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि उनके पुराने साथियों ने भी इस वीडियो को जमकर शेयर किया, और उनके मुताबिक इसे देखकर उनके लिए हंसी रोक पाना मुश्किल हो गया...

भारतीय टीम के मौजूदा कोच, पूर्व कप्तान और सहवाग के साथी रहे अनिल कुंबले ने 'वीरूज्ञान' को सबसे ज़्यादा मज़ाकिया मैच रिव्यू की संज्ञा दी, और अपने चाहने वालों से इसे ज़रूर देखने का आग्रह किया...
 
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने वीरेंद्र सहवाग के शो को 'क्रिकेट की हेरा-फेरी' कहकर पुकारा, और अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया...
 
वीरेंद्र सहवाग के पुराने साथी युवराज सिंह ने अपने एकाउंट पर उनके नए अवतार की जमकर तारीफ की...
 
विवादित मुद्दों पर भी साफ-साफ बात कह देने के लिए मशहूर वीरेंद्र सहवाग के इस शो को बहुत-से अन्य क्रिकेटरों ने भी काफी पसंद किया, और अपने-अपने एकाउंट पर इसे शेयर किया, जिनमें भारतीय टेस्ट टीम के तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा शामिल हैं...
 
भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता का कहना था, "पता ही नहीं था कि वीरेंद्र सहवाग का कोई जुड़वां भी है..."
 
अंजुम चोपड़ा ने लिखा, "बेहद मज़ाकिया... 'स्वैग' के भाव बहुत अच्छे लगे, जब वीरेंद्र सहवाग गंभीर दिखने की भरसक कोशिश कर रहे थे..."
 
अब उम्मीद की जा रही है कि भारत के सभी मैचों के बाद मनोरंजक रिव्यू के तौर पर वीरेंद्र सहवाग के 'वीरूज्ञान' के पाठ आइंदा भी मिलते रहेंगे, और उनके चाहने वालों को गुदगुदाते रहेंगे...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
चाचा ने एकदम से वक्त बदल दिया...अनोखे करवाचौथ से इंटरनेट पर छिड़ी बहस, कुछ ने काटी मौज तो वहीं कुछ ने जताई आपत्ति
अब क्या किया वीरेंद्र सहवाग ने, जिसके बाद विराट कोहली, युवराज सिंह, अनिल कुंबले हंसी नहीं रोक पाए
51 लाख रुपये के रंग-बिरंगे नोटों से सजा मां दुर्गा का पंडाल, भव्य दरबार की खूबसूरती देख मंत्रमुग्ध हुए लोग, Video वायरल
Next Article
51 लाख रुपये के रंग-बिरंगे नोटों से सजा मां दुर्गा का पंडाल, भव्य दरबार की खूबसूरती देख मंत्रमुग्ध हुए लोग, Video वायरल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com