विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2016

बराक ओबामा हमेशा अपनी जेब में ऐसा क्या रखते हैं, जिसका भारत से है संबंध...

बराक ओबामा हमेशा अपनी जेब में ऐसा क्या रखते हैं, जिसका भारत से है संबंध...
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: भगवान हुनमान की एक मूर्ति उन चुनिंदा चीजों में शामिल हैं जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा हमेशा अपनी जेब में रखते हैं और जब भी खुद को थका हुआ या हतोत्साहित महसूस करते हैं उनसे प्रेरणा पाते हैं।

राष्ट्रपति ने एक साक्षात्कार में यह खुलासा किया। व्हाइट हाउस ने युवाओं तक पहुंचने के लिए यह साक्षात्कार निर्धारित किया था।

यू-ट्यूब के निर्माता नीलसन को दिए गए साक्षात्कार में ओबामा से जब व्यक्तिगत महत्व की कोई चीज दिखाने के लिए कहा गया तो उन्होंने अपनी जेब से कई छोटी चीजें निकालीं और कहा कि ये चीजें उन्हें अपने सफर में अब तक मिले अलग-अलग लोगों की याद दिलाती हैं।

सीएनएन की खबर के अनुसार इन चीजों में पोप फ्रांसिस से मिली मनकों की माला, एक भिक्षु से मिली बुद्ध की छोटी सी प्रतिमा, भगवान हनुमान की एक मूर्ति सहित कई चीजें शामिल हैं।

ओबामा ने कहा, मैं हमेशा इन्हें अपने पास रखता हूं। मैं उतना अंधविश्वासी नहीं हूं, इसलिए ऐसा नहीं है कि मुझे लगे कि जरूरी है कि मैं उन्हें अपने पास रखूं ही रखूं। लेकिन उन्होंने कहा कि ये चीजें उन्हें राष्ट्रपति पद तक पहुंचने के उनके लंबे सफर की याद दिलाती हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, अगर मुझे थकावट महसूस होती है, या मैं कई बार जब खुद को हतोत्साहित महसूस करता हूं तो मैं अपनी जेब में हाथ डालकर कह सकता हूं कि मैं इस चीज से पार पा लूंगा, क्योंकि किसी ने मुझे उन मुद्दों पर काम करने का विशेषाधिकार दिया है, जो उन्हें प्रभावित करने वाले हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, अमेरिकी राष्ट्रपति, ओबामा की लकी चीज, हनुमान मूर्ति, Barack Obama, US President, Obama Lucky Charm, Hanuman Statue
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com