विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2011

सहवाग, कोहली के छक्कों से 300 बच्चों को फायदा

New Delhi: बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच में धुआंधार शतकीय पारियां खेलने वाले वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली के छक्कों से कमजोर तबके के 300 से अधिक बच्चों को तालीम मयस्सर हो सकेगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के साथ मिलकर रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस की बाउंड्री फोर बुक्स मुहिम के तहत हर छक्के पर कंपनी इन बच्चों के लिए 25,000 रुपये देगी। पहले मैच में 10 छक्के लगाए गए, जिससे कम से कम 300 बच्चों को लाइब्रेरी, किताबें और शिक्षक मिल सकेंगे। सहवाग ने 175 रन की पारी में पांच छक्के लगाए, जबकि कोहली ने दो बार गेंद को सीमा रेखा के पास पहुंचाया। बांग्लादेश के तीन बल्लेबाजों तामिम इकबाल, जुनैद सिद्दीकी और रकीबुल हसन ने भी एक-एक छक्का जड़ा, यानी रिलायंस ने पहले मैच के बाद इस मुहिम में ढाई लाख रुपये दिए। कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार निरक्षरता दूर करने की इस अनूठी मुहिम को भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सहवाग, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग, बल्लेबाज शेन वाटसन, श्रीलंकाई खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन का समर्थन हासिल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विश्व कप क्रिकेट, छक्के, गरीब बच्चे, रिलायंस