
ज़िन्दगी में घूमना-फिरना सभी का शौक होता है, और वे पल आमतौर पर यादगार होते हैं, जब आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ किसी खूबसूरत जगह पर घूम रहे हों... लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आपके साथ कुछ ऐसा हो जाए, जो आप ही नहीं, आपके साथ गए लोग भी ताउम्र न भूल पाएं...
ऐसी ही एक घटना हुई चेल्सी नामक एक युवती के साथ, जो मैक्सिको के बाजा कैलिफोर्निया में व्हेल मछलियां देखने के लिए साथियों के साथ एक नाव में सवार होकर समुद्र की उछलती लहरों पर निकल पड़ी... दरअसल, व्हेल मछलियां देखने के लिए समुद्र की यह सैर लिव डिफरेंट एकैडमी के एक कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई थी...
नाव में मौजूद सभी लोग बहुत मस्ती कर रहे थे कि अचानक उनकी नाव के काफी पास पहुंच गई एक व्हेल ने अपनी पूंछ को फटकारा और वह चेल्सी के सिर पर जोरदार तमाचे की तरह जाकर लगी... उसके बाद सभी लोग काफी घबरा गए, लेकिन सौभाग्य से चेल्सी को कोई चोट नहीं लगी, और उसकी साथी जॉर्डिन आर ने इस अनूठी और दुर्लभ घटना को वीडियो पर उतारकर यूट्यूब पर डाल दिया...
आइए, आप भी देखें यह वीडियो, जिसे यूट्यूब पर अब तक 58 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं...
ऐसी ही एक घटना हुई चेल्सी नामक एक युवती के साथ, जो मैक्सिको के बाजा कैलिफोर्निया में व्हेल मछलियां देखने के लिए साथियों के साथ एक नाव में सवार होकर समुद्र की उछलती लहरों पर निकल पड़ी... दरअसल, व्हेल मछलियां देखने के लिए समुद्र की यह सैर लिव डिफरेंट एकैडमी के एक कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई थी...
नाव में मौजूद सभी लोग बहुत मस्ती कर रहे थे कि अचानक उनकी नाव के काफी पास पहुंच गई एक व्हेल ने अपनी पूंछ को फटकारा और वह चेल्सी के सिर पर जोरदार तमाचे की तरह जाकर लगी... उसके बाद सभी लोग काफी घबरा गए, लेकिन सौभाग्य से चेल्सी को कोई चोट नहीं लगी, और उसकी साथी जॉर्डिन आर ने इस अनूठी और दुर्लभ घटना को वीडियो पर उतारकर यूट्यूब पर डाल दिया...
आइए, आप भी देखें यह वीडियो, जिसे यूट्यूब पर अब तक 58 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
व्हेल ने मारा चांटा, लड़की और व्हेल, यूट्यूब वीडियो, लिव डिफरेंट एकैडमी, बाजा कैलिफोर्निया मैक्सिको, Whale Slaps Girl, Girl And Whale, Baja California Mexico, Live Different Academy, YouTube Video