विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2017

वह जब घर लौटी तो देखा आया था बिन बुलाया मेहमान भालू, फिर जो हुआ वह देखि‍ए वीडियो में...

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह भालू किस तरह के अपने गैराज से बाहर जाने का इंतजार कर रही है. ताकि वह अपनी कार को पार्क कर सके. यह महिला अपनी कार में बैठी है और भालू को बार-बार गैराज से बाहर जाने के लिए कहती है. 

वह जब घर लौटी तो देखा आया था बिन बुलाया मेहमान भालू, फिर जो हुआ वह देखि‍ए वीडियो में...
वह एक ट्रिप से लौटी, तो देखा कि घर पर एक अनचाहा और बिन बुलाया मेहमान आया हुआ है. इस मेहमान को देखकर उनके चेहरे पर खुशी नहीं आई, बल्कि‍ तनाव उभर आया. तनाव इस बात का कि उससे पीछा कैसे छुड़ाया जाए... आप सोच रहे होंगे कैसे महिला है यह जो घर आए मेहमान के बारे में ऐसा सोच रही है. लेकिन यकीन मानिए, अगर आप उनकी जगह होते तो आप भी बिलकुल ऐसा ही सोचते... जी हां, अमेरिका के कोलोराडो स्प्रिंग्स में एक महिला जब एक छोटे से ट्रिप से अपने लौटी तो उसपने देखा कि उसने एक बड़े भालू को अपने घर के गैराज में पाया. यह उसके लिए काफी ड़रावना था. इस महिला ने इस भालू का एक वीडियो भी बनाया है. जिसे उन्होंने ऑनलाइन शेयर भी किया है. 

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह भालू किस तरह के अपने गैराज से बाहर जाने का इंतजार कर रही है. ताकि वह अपनी कार को पार्क कर सके. यह महिला अपनी कार में बैठी है और भालू को बार-बार गैराज से बाहर जाने के लिए कहती है. 

डेनियल बैकस्ट्रोम ने द गैजेट को बताया कि - '' मुझे लगा कोई भी मुझ पर यकीन नहीं करेगा कि एक भालू मेरे इतने करीब था. इसलिए मैंने उसे कैमरे से शूट कर लिया और वीडियो बनाया.'' डेनियल अपने बच्चों को जू में छोड़ कर घर लौटीं थी, जब उन्हें अपने गैराज में यह भालू मिला. 
 
 
 


इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि डेनियल अपनी कार में बैठे-बैठे ही व‍ीड‍ियो बना रही हैं. वह इंतजार कर रही हैं कि कब वह भालू वहां से जाए और वह कार पार्क कर गैराज का गेट बंद कर दें. वह जोर जोर से चिल्ला भी रही हैं 'शू-शू'. वह भालू को ड़राने के लिए भालू के पास धीरे-धीरे अपनी कार भी ले जाती हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com