विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2022

VIDEO: असली और नकली खाने को देखकर चकराया लोगों का दिमाग, फर्क बताना हुआ मुश्किल

Instagram Video: हाल ही में इंटरनेट पर वायरल कुछ लजीज खाने का एक वीडियो हर किसी के होश उड़ा रहा है. वीडियो में खाने की कुछ चीजें रखी हैं, जिनको देखकर उसमें से असली और नकली में फर्क बताना है.

VIDEO: असली और नकली खाने को देखकर चकराया लोगों का दिमाग, फर्क बताना हुआ मुश्किल
थाली में रखा खाना देखकर बताना है असली और नकली में फर्क, तस्वीर देख Real Or Fake में उलझे यूजर्स

Realistic Food Painting: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर पहली नजर में आप भी धोखा खा सकते हैं. वीडियो में खाने की कुछ चीजें रखी हैं, जिनको देखकर उसमें से असली और नकली में फर्क बताना है. दरअसल, इस वीडियो में एक शानदार कलाकृति पेश की गई है, जो असली और नकली के बीच का फर्क मिटा रही है. वीडियो को देखने के बाद आप खुद भी इसे बार-बार देखने को मजबूर हो जाएंगे.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में डोसा सांभर, अप्पम, स्टू सूप और उत्तपम की थाली के साथ पाव भाजी दिखाई दे रही है, जिनमें से कुछ असली और कुछ पेंटिंग. यूं तो आपने कई प्रकार की कलाकृतियां देखी होगीं, लेकिन हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो में छिपी पेंटिंग को देखने के बाद उसमें से असली और नकली में फर्क कर पाना पहली नजर में मुश्किल है. इस कलाकृति को रुचा नाम की एक कलाकार ने बनाया है, जो वाकई होश उड़ा देने वाली है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को रुचा-चैतन्य के कम्बाइंड इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'ये पेंटिंग अब अपने नए घर में पहुंच गई हैं. मैंने अप्पम पेंटिंग के साथ एक और पाव भाजी और डोसा पेंटिंग बनाई. ये तीनों अब अपने घर में खुशी-खुशी रह रहे हैं.' 

इस वीडियो को अब तक 6.4 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, वहीं 18 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बिल्कुल सचमुच का दिखाई दे रहा था उत्तपम!' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'एक सेकंड के लिए मुझे लगा कि सब असली हैं.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'बस अपनी कलाकृति से प्यार करो. देख सकते हैं कि आपने इस तरह की पूर्णता के लिए कितनी मेहनत की है.'

* ""'Video:Video: शिकार पर घात लगाए बैठी थी शेरनी, मृग के हमले से दुम दबाकर भागने को हुई मजबूर
* 'Video: बंदर से मस्ती करना लड़की को पड़ा महंगा, बाल खींचकर सिखाया सबक
* "Video: 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई' चंद मिनट में 'मौत को दी मात' देकर इस तरह बचाई जान

देखें वीडियो- शाहरुख खान और गौरी खान बच्‍चों के साथ आए नजर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com