विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2018

चोरी हुई दुनिया की सबसे महंगी VODKA की बोतल, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

मंगलवार रात सोने और चांदी से बनी इस बोतल को Vesterbro के कैफे 33 से चोरी हुई. The Local के मुताबिक, इस वोदका की बोतल को 3 किलो सोने और 3 किलो चांदी से बनाया गया है.

चोरी हुई दुनिया की सबसे महंगी VODKA की बोतल, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश
डेनमार्क के कोपाहेगन शहर के एक बार में दुनिया की सबसे महंगी वोदका की बोतल चोरी हो गई.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
डेनमार्क में चोरी हुई दुनिया की सबसे महंगी वोदका की बोटल.
वोदका की बोतल की कीमत 9 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
इस वोदका की बोतल को 3 किलो सोने और 3 किलो चांदी से बनाया गया है.
नई दिल्ली: डेनमार्क के कोपाहेगन शहर के एक बार में दुनिया की सबसे महंगी वोदका की बोतल चोरी हो गई है. जिसकी कीमत 9 करोड़ रुपये बताई जा रही है. RT.com की खबर के मताबिक मंगलवार रात सोने और चांदी से बनी इस बोतल को Vesterbro के कैफे 33 से चोरी हुई. The Local के मुताबिक, इस वोदका की बोतल को 3 किलो सोने और 3 किलो चांदी से बनाया गया है और 1912 मॉन्टे कार्लो रैली कार के लेदर स्ट्रैप लगे हैं. यही नहीं, इस बोतल का इस्तेमाल टीवी सीरीज 'हाउस ऑफ कार्ड्स' में भी हो चुकी है.

किसी अजनबी ने भरा बेटी के बर्थडे केक का बिल, मां ने जानी सच्चाई तो हो गई हैरान



RT.com को बार के मालिक इंगबर्ग ने कहा कि एक शख्स म्यूजियम में घुसने में कामयाब रहा जब म्यूजियम बंद था. वो दीवार फांदकर यहां पहुंचा था. फेसबुक पर वोदका म्यूजियम ने फोटो रिलीज किए हैं. जिसमें चेहरे पर मुखोटा लगाए एक शख्स चोरी करता नजर आ रहा है.

बड़ी इमोशनल है इन दोनों की प्रेम कहानी, मौत के 18 घंटे पहले रचाई शादी



बार के मालिक ने कहा- ''मैं काफी उदास हूं, वो बोतल बाकी शराब में सबसे बेहतरीन शराब थी. मेरे पास 1200 शराब की बोतल हैं. उनमें सबसे स्पेशल बोतल थी वो.'' 

गले में शादी की अंगूठी डाल मैच खेलने उतरेंगे Virat Kohli! प्रैक्टिस के दौरान हुई स्पॉट

TV2 Lorry से कोपाहेगन पुलिस ने कहा है कि उन्होंने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com