विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2017

पत्रकार ने पूछा- क्‍या शादी के बाद खेलने में आएगी मुश्‍किल? विराट कोहली ने दिया ये शानदार जवाब

व‍िराट कोहली पत्‍नी अनुष्‍का के साथ दक्ष‍िणा अफ्रीका टूर के ल‍िए रवाना हो चुके हैं. ऐस में कुछ लोगों को चिंता सता रही है क‍ि शादी के बाद क्रिकेट खेलना क‍ितना मुश्‍किल होगा.

पत्रकार ने पूछा- क्‍या शादी के बाद खेलने में आएगी मुश्‍किल? विराट कोहली ने दिया ये शानदार जवाब
प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विराट कोहली पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा के साथ द. अफ्रीका रवाना हो चुके हैं
इससे पहले हुई प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में एक पत्रकार ने कोहली से सवाल पूछा
इस सवाल के जवाब में कोहली ने बेहद शानदार बात कही
नई द‍िल्‍ली: टीम इंड‍िया के कप्‍तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा ने पहले इटली में शादी की और उसके बाद दिल्‍ली  और मुंबई में धमाकेदार हाईप्रोफाइल रिसेप्‍शन. कप्‍तान कोहली टीम के साथ आगामी दक्ष‍िण अफ्रीका सीरीज के लिए रवाना हो चुके हैं. इस बार उनके साथ पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा भी हैं. ऐसे में कुछ लोगों को ये चिंता सता रही है कि शादी के बाद विराट कोहली के लिए मैदान में परफॉर्म करना कितना मुश्‍किल होगा.
 दरअसल, दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले बुधवार को हुई प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में एक पत्रकार ने कोहली से सवाल किया था कि शादी के बाद क्रिकेट खेलना उनके लिए कितना मुश्‍किल होगा? इस पर उन्‍होंने जो जवाब दिया वो बेहद शानदार था. कोहली ने कहा, 'मैं कुछ देर के लिए दूर था वो भी उस चीज के लिए जो मेरी जिंदगी में बहुत जरूरी थी. लेकिन मैं ट्रेनिंग ले रहा था. वापस क्रिकेट का रुख करना ज़रा भी मुश्किल नहीं है. क्रिकेट मेरे खून में है.'
 
विराट यहीं पर नहीं रुके. उन्‍होंने यह भी कहा कि साबित करने के लिए कुछ नहीं है:

साल 2017 में क्रिकेट की दुनिया के कई सितारे ब्रैडमैन की तरह चमके कोहली ने कहा, 'मैंने पिछले तीन हफ्तों में कुछ नहीं किया है. मैं साउथ अफ्रीका में खेलने के लिए ट्रेनिंग ले रहा था. जब कुछ जरूरी काम होता है तो आपके दिमाग के किसी कोने में हर वक्‍त उसी का खयाल रहता है. आप उसके बारे में ही सोच रहे होते हो. तो मानसिक रूप से मैं पूरी तरह तैयार हूं.'

शाहरुख ने कही कुछ ऐसी बात जिसे सुन अनुष्का ने विराट को किया KISS इसे कहते हैं विश्‍वास से भरा हुआ दमदार कैप्‍टन. हमारी ओर से टीम इंड‍िया को शुभकामनाएं.

VIDEO: बैंड, बाजा और बारात के बाद अब विराट की नजर दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com