
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ द. अफ्रीका रवाना हो चुके हैं
इससे पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने कोहली से सवाल पूछा
इस सवाल के जवाब में कोहली ने बेहद शानदार बात कही
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले बुधवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने कोहली से सवाल किया था कि शादी के बाद क्रिकेट खेलना उनके लिए कितना मुश्किल होगा? इस पर उन्होंने जो जवाब दिया वो बेहद शानदार था. कोहली ने कहा, 'मैं कुछ देर के लिए दूर था वो भी उस चीज के लिए जो मेरी जिंदगी में बहुत जरूरी थी. लेकिन मैं ट्रेनिंग ले रहा था. वापस क्रिकेट का रुख करना ज़रा भी मुश्किल नहीं है. क्रिकेट मेरे खून में है.'
Ahead of South Africa tour, confident Kohli says Cricket is in my blood #ViratKohli #SAvIND pic.twitter.com/h8FNxJKpOe
— Virat Kohli Fan Club #VirushkaReception (@ViratCricbuzz) December 27, 2017
विराट यहीं पर नहीं रुके. उन्होंने यह भी कहा कि साबित करने के लिए कुछ नहीं है:
साल 2017 में क्रिकेट की दुनिया के कई सितारे ब्रैडमैन की तरह चमके
कोहली ने कहा, 'मैंने पिछले तीन हफ्तों में कुछ नहीं किया है. मैं साउथ अफ्रीका में खेलने के लिए ट्रेनिंग ले रहा था. जब कुछ जरूरी काम होता है तो आपके दिमाग के किसी कोने में हर वक्त उसी का खयाल रहता है. आप उसके बारे में ही सोच रहे होते हो. तो मानसिक रूप से मैं पूरी तरह तैयार हूं.'We have nothing to prove: @imVkohli talks tough ahead of South Africa tour #INDvSAhttps://t.co/KHTtIlpV8t pic.twitter.com/2gJBuheuGZ
— CricketNDTV (@CricketNDTV) December 28, 2017
शाहरुख ने कही कुछ ऐसी बात जिसे सुन अनुष्का ने विराट को किया KISS इसे कहते हैं विश्वास से भरा हुआ दमदार कैप्टन. हमारी ओर से टीम इंडिया को शुभकामनाएं.
VIDEO: बैंड, बाजा और बारात के बाद अब विराट की नजर दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं