
वीडियो का सबक, अपनी पसंद का काम करना जायज है, पर ऐसे फैसले लेने से पहले आर्थिक हालात पर भी ध्यान दें.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पैशन पूरा करने के लिए नौकरी छोड़ने वालों के लिए है यह वीडियो
वीडियो का टाइटल है PASSION KA BHOOT
वीडियो का मैसेज, नौकरी छोड़ने से पहले अपने आर्थिक हालत पर डालें ध्यान
जानें, क्या है इस वीडियो में?
करीब 16 मिनट के इस वीडियो के शुरुआत में दिखाया गया है कि एक युवक पर फोटोग्राफी का भूत सवार होता है. कुछ ही दिनों में उसका ऑफिस जाने का मन नहीं करता है. वह सोते जागते हमेशा एसएलआर कैमरा लेकर फोटोग्राफर बनने की सोचता रहता है. इसी बीच उसके ऑफिस में एक दिन उसे रात में रुक कर काम करने को कहा जाता है. उस रात उसे जिस जगह पर बैठने को कहा जाता है, वहां कभी दूसरा युवक बैठा करता था. उस युवक ने भी फोटोग्राफर बनने की चाहत में नौकरी छोड़ दी थी. उसी रात वह युवक नौकरी छोड़ चुके युवकी लिखी हुई कुछ बातें पढ़ता है. इसके बाद उसके मन में फोटोग्राफर बनने की इच्छा और प्रबल हो जाती है.
वीडियो में दिखाया गया है कि युवक फोटोग्राफर बनने की चाहत में कई रात ठीक से सो नहीं पाता है. वह जंगल में जाने की बातें करता रहता है. बच्चे के माता-पिता काफी परेशान होते हैं. वे उसका झाड़-फूंक भी कराते हैं. वीडियो के आखिर में दिखाया जाता है कि पहले से ही नौकरी छोड़ चुके युवक के पिता उसे डांटते रहते हैं. वे उसे समझाते हैं कि जीवन में अपने पसंद के काम करना बुरी बात नहीं है, लेकिन इसके साथ आर्थिक पहलू को भी ध्यान में रखना चाहिए. इस वीडियो में कॉमेडी के साथ युवाओं को बेहद जरूरी मैसेज देने की कोशिश की गई है. इसमें फिल्म थ्री इडियट्स के गानों की तर्ज पर गाने भी डाले गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं