विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2023

VIDEO: कांटों की तरह झील में जमी बर्फ, तैराकों ने बर्फीली झील पर सजाई खाने की प्लेट, चखा फलों का स्वाद

यह वीडियो साइबेरिया की Baikal झील का है, जो कुदरत का एक करिश्मा है. यहां पानी अनोखी तरह से जमता है और जब पिघलता है, तो पूरी झील पर बर्फीले कांटे ही कांटे नजर आते हैं. यहीं कुछ तैराकों ने साहसिक काम किया है.

VIDEO: कांटों की तरह झील में जमी बर्फ, तैराकों ने बर्फीली झील पर सजाई खाने की प्लेट, चखा फलों का स्वाद

Frozen Lake Viral Video: किसी झील में अगर कांटे ही कांटे नजर आएं तो क्या आप उस झील में तैरने की हिम्मत करेंगे. शायद आपका जवाब न ही होगा, लेकिन झील अगर साइबेरिया की होगी तो शायद वो आपको अपना जवाब बदलने पर मजबूर कर ही देगी, क्योंकि ये कोई आम झील नहीं है बल्कि कुदरत का एक करिश्मा है, जहां पानी अनोखी तरह से जमता है और जब पिघलता है तो पूरी झील पर बर्फीले कांटे ही कांटे नजर आते हैं. जरा सोचिए इस कंटीली झील में जब तैराक उतरे होंगे तो कैसा एक्सपीरियंस रहा होगा.

कंटीली झील में तैराक

नेचर नाम के ट्विटर हैंडल ने दो तैराकों का ये वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर ऐसा लगता है कि दोनों तैराक बर्फ से बनी सुई या कांटों के बीच तैर रहे हैं. दोनों के साथ-साथ बर्फीले कांटे भी आगे पीछे हो रहे हैं. दोनों तैराक गले तक इन कांटों के बीच डूबे नजर आ रहे हैं, लेकिन दोनों को इस बात का कोई डर नहीं है. उल्टे वो इस कुदरती अजूबे के बीच इसके अनूठेपन का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं. बर्फीले कांटों वाली इस झील में एक तैराक फलों से भरी प्लेट भी लेकर आया है. सबसे हैरानी भरा दृश्य ये है कि, झील के कांटे ही उनके लिए टेबल बने हैं और वही कांटे वो फॉर्क की तरह इस्तेमाल भी कर के फल खा रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

झील के कांटों का राज

झील में नजर आ रहे ये कांटे बर्फ के टुकड़े हैं, जो साइबेरिया की Baikal झील पर तैरते दिख रहे हैं. ट्वीट के कैप्शन के अनुसार, झील में बर्फ कांटों की तरह ही जमती है. जब ठंडक ज्यादा होती है ये बर्फ आपस में चिपकी रहती है, लेकिन गर्मियों की शुरुआत होते ही बर्फ पिघल पिघल कर कांटों की तरह अलग होने लगती है. ऐसा झील के उस पानी में होता है जो शांत रहता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com