
कहते हैं कि हिम्मत और ताकत इंसान को निडर बना देती है. लेकिन कई बार इंसान इतनी ज्यादा हिम्मत दिखा देता है कि लोग उसे शक की निगाह से देखने लगते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उफनती नदी पर बने पुल पर एक शख्स की हिम्मत देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. ये वीडियो इंडोनेशिया का है और इसमें उफनती हुई नदी पर बने एक टेंपरेरी पुल पर एक युवक की अजीबोगरीब हरकत को कुछ लोगों ने हिम्मत तो कुछ ने पागलपन करार दिया है. इस वीडियो को देखकर लोग डर भी रहे हैं और हैरान भी हो रहे हैं कि क्यों और कैसे लोगों में जान पर खेलने की हिम्मत आ जाती है. आपको बता दें कि ऐसे कई वीडियोज हैं जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि बस अब जान गई कि तब जान गई.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को कुछ समय पहले पोस्ट किया गया था लेकिन ये अब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को makassar_iinfo नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो इंडोनेशिया के प्रांत साउथ सुलावेसी का है. यहां एक नदी उफन रही है और उसके दोनों छोर पर डरे सहमे लोग नदी के पानी का तांडव देख रहे हैं जो उफनकर पुल के ऊपर से बह रहा है. ऐसे में कोई भी सामान्य इंसान नदी पार करने की हिम्मत नहीं करेगा लेकिन वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक आदमी बीच पुल पर जा रहा है. सामने से पानी उफन कर पुल पर आ रहा है और ये शख्स बड़े ही आराम से पुल पार कर रहा है. इसे देखकर लग रहा है मानों ये पुल पर टहलने के लिए आया हो. आस पास के लोग वीडियो बनाते वक्त हैरानी जता रहे हैं और कुछ लोगों के हंसने की भी आवाज आ रही है।
आपको बता दें कि इंडोनेशिया के इस इलाके में नदियां अक्सर उफान पर रहती हैं और ऐसे में लोग इन नदियों पर बने पुलों पर नहीं जाते. लेकिन इस शख्स की बहादुरी देखकर कुछ लोग इसे सुपरमैन मान रहे हैं और कुछ इसके पागलपन पर सवाल उठा रहे हैं. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इसे काफी लोग देख रहे हैं और पसंद करने वालों की भी संख्या बढ़ती जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं