Beautiful Video Of Butterflies: रंग बिरंगे और डिजाइनर पंखों वाली तितलियों का संसार जितना खूबसूरत लगता है अक्सर उतना ही रहस्यमयी भी होता है. अपने छोटे-छोटे पंख फैलाकर तितलियां उड़ती हैं, तो ऐसा लगता है मानो कुदरत में नए रंग भर देती हैं और जहां इन तितलियों का झुरमुट लग जाता है, वो जगह तो अपने आप में ही सुंदर रंगों से भरा कैनवास नजर आने लगता है. ऐसा ही एक नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने वाले भी कुदरत की इस कारीगरी पर निसार हो रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
Called as mud puddling. Where butterflies gather to collect salts. From a random visit. pic.twitter.com/bsJH1VjZNg
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) April 11, 2023
पानी के किनारे तितलियों का डेरा
ट्विटर पर तितलियों का ये खुशनुमा सा वीडियो शेयर किया है आईएफएस परवीन कासवान ने. इस वीडियो में किसी जंगल का हरा भरा सा नजारा है. जहां पानी का एक संकरा सा चैनल नजर आ रहा है. पानी के किनारे गीली मिट्टी पर बहुत सारी रंग बिरंगी तितलियां बैठी हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए आईएएफ ने तितलियों की इस आदत का साइंस भी बताया है. ये मड पडलिंग की एक प्रक्रिया है, जो तितलियों के बीच एक आम प्रक्रिया है. इस ट्वीट के दूसरे थ्रेड में आईएफएस ने ये जानकारी भी साझा की है कि, इस प्रक्रिया में नर तितलियां ही शामिल होती हैं, जो गीली मिट्टी से जरूरी न्यूट्रिएंट्स और सॉल्ट सोखते हैं.
आईएफएस के इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक एक लाख 29 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. कुछ लोग कुदरत की इस खूबसूरती पर फिदा हो गए हैं. कुछ यूजर्स ने ऐसे ही दूसरे वीडियो शेयर कर कुदरत की खूबसूरती के नए रंग शेयर किए हैं. कुछ यूजर्स कुदरत के इन करिश्मों को देखकर हैरान भी हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'मैं यहां बैठकर घंटों इस नजारे को देख सकता हूं.'
मेबेलिन की नई ब्रांड एंबेसडर बनीं सुहाना खान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं