विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2015

वायरल वीडियो: ये दोनों बच्चियां आपको गुदगुदा न दें तो कहें!

वायरल वीडियो: ये दोनों बच्चियां आपको गुदगुदा न दें तो कहें!
दो नन्हीं बच्चियों की प्यारी हरकतें.. फोटो साभार: Facebook/itsjudytime
यह मजेदार है। दो नन्हें जुड़वा बच्चे जिन्होंने अभी तक बोलना भी नहीं सीखा होगा और न ही चलना... उनकी यह हरकत निश्चित तौर पर आपको गुदगुदा देगी।

दरअसल, ये दोनों बच्चे जो कुछ देर पहले तक ममी के आने तक खेल रहे थे, मां के मॉनीटर पर "Hi babies" कहते ही सोने की 'एक्टिंग' करने लगते हैं। वे ऐसे दिखाते लगते हैं जैसे कि गहरी नींद में न जाने कब से सो रहे हों..

29 साल की सीटल निवासी इन बच्चों की मां जूडी ट्रैविस खुद भी इस दृश्य को देखकर खूब हंसी। उन्होंने फेसबुक पर यह कहते हुए इस वीडियो को शेयर किया- मैं बच्चों से बेबी मॉनीटर के जरिए कम ही बात करती हूं, लेकिन जब करती हूं तो अक्सर ऐसा हो जाता है।

मीया और कीरा नाम की दोनों बेटियों ने जिस अंदाज में यह खूबसूरत हरकत की, वह देखने वालों को इतना प्यारा लगी कि वीडियो वायरल हो गया। 1 करोड़ 46 लाख से ज्यादा पेज व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो 22 अगस्त को पोस्ट किया गया था।

आप खुद ही देख लें...

I rarely talk with the girls through the baby monitor. But when I do, this usually happens.

Posted by Itsjudytime on Friday, 21 August 2015

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वायरल पोस्ट, वायरल वीडियो, जरा हटके, हिन्दी न्यूज, हिन्दी समाचार, Viral Post, Viral Video, Facebook, Zara Hatke, Hindi News. Hindi Samachar