नई दिल्ली:
दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ अजीबोगरीब होता रहता है. तुर्की एयरलाइंस की फ्लाइट में ही फ्रांस की एक महिला ने अपनी बच्ची को जन्म दे दिया. फ्लाइट के उड़ान भरते ही महिला को लेबर पेन शुरू हो गया, जिसके बाद केबिन क्रू ने मदद कर उसकी डिलिवरी कराई गई. बता दें, यह फ्लाइट ने गुयाना से इस्तांबुल जा रही थी.
वहीं, इस तस्वीर को तुर्की एयरलाइंस द्वारा ट्वीट किए जाने के साथ यह तस्वीर वायरल हो गई. तुर्की एयरलाइंस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 'वेलकम ऑन बोर्ड प्रिंसेस...' कैप्शन के साथ इस तस्वीर को ट्वीट किया.
वहीं, इस तस्वीर को तुर्की एयरलाइंस द्वारा ट्वीट किए जाने के साथ यह तस्वीर वायरल हो गई. तुर्की एयरलाइंस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 'वेलकम ऑन बोर्ड प्रिंसेस...' कैप्शन के साथ इस तस्वीर को ट्वीट किया.
फ्लाइट के टेकऑफ करने के कुछ देर बाद ही नाफी दियाबी नाम की महिला को लेबर पेन होने लगा. केबिन क्रू ने मदद की और नाफी ने बच्ची को जन्म दिया. फ्लाइट को फौरन बुर्किना फासो में उतारा गया. ताकि मां-बच्ची को जल्द मेडिकल केयर मिल सके. मां और बेटी दोनों ही स्वस्थ हैं. बेटी का नाम कादिजू रखा गया है.Welcome on board Princess! Applause goes to our cabin crew! pic.twitter.com/FFPI16Jqgt
— Turkish Airlines (@TurkishAirlines) April 7, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं