विज्ञापन

सिर्फ बांस और iPhone से ले डाला ड्रोन शॉट, वीडियो देख लोग बोले- कमाल की क्रिएटिविटी है

Viral Instagram video: वायरल हो रहे इस कमाल के वीडियो में एक शख्स ने बिना ड्रोन के ही ड्रोन जैसा एरियल शॉट कैप्चर कर लिया, वो भी सिर्फ एक बांस की लकड़ी और iPhone की मदद से. यकीन न हो तो खुद ही देख लीजिए.

सिर्फ बांस और iPhone से ले डाला ड्रोन शॉट, वीडियो देख लोग बोले- कमाल की क्रिएटिविटी है
महंगा ड्रोन नहीं, देसी जुगाड़ चाहिए, वायरल वीडियो में दिखा जुगाड़ कमाल

Drone-Like Shot Without Drone: सोशल मीडिया पर आए दिन अनोखे और क्रिएटिव जुगाड़ वायरल होते रहते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो हर किसी को चौंका रहा है. इसमें एक युवक ने बिना ड्रोन के ही ड्रोन जैसा एरियल शॉट कैप्चर कर लिया...वो भी सिर्फ एक बांस की लकड़ी और iPhone की मदद से. यह वीडियो (desi jugaad viral video) इंस्टाग्राम पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक ने लंबी बांस की डंडे के सिरे पर iPhone को मजबूती से बांध दिया और फिर उसे एक खास एंगल और मूवमेंट के साथ घुमाकर ऐसा वीडियो शूट किया, जो हूबहू ड्रोन से लिए गए शॉट (creative video hacks) जैसा लग रहा है.

शख्स ने जुगाड़ से बनाया देसी ड्रोन (bamboo stick drone shot)

वीडियो में लोकेशन की सुंदरता, कैमरा मूवमेंट और स्मूद एंगल्स देखकर यह बिल्कुल भी नहीं लगता कि यह किसी सस्ते जुगाड़ से शूट किया गया है. लोग यह मानने को तैयार नहीं हैं कि यह किसी ड्रोन से नहीं, बल्कि ज़मीन से ही शूट किया गया है. यही वजह है कि यह वीडियो (low budget filming tricks) तेजी से इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर वायरल हो रहा है. इस जुगाड़ को देखकर लोग कह रहे हैं कि जरूरत और क्रिएटिव (DIY drone camera trick) सोच हो तो बड़े-बड़े महंगे गैजेट्स की भी जरूरत नहीं पड़ती. वीडियो देख चुके एक यूजर ने कमेंट किया, बॉलीवुड को इससे सीखना चाहिए, इतना क्रिएटिव शॉट इतने सस्ते में.

यहां देखें वीडियो

बिना ड्रोन शख्स ने लिया एयरियल शॉट (iPhone drone hack)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम इस वीडियो को @iamvishnu14 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. यह वीडियो उन कंटेंट क्रिएटर्स (homemade drone shot) और व्लॉगर्स के लिए प्रेरणा बन गया है जो कम बजट में बेहतरीन क्वालिटी का वीडियो कंटेंट बनाना चाहते हैं. तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो (Viral Drone Shot Captured Without a Drone) दिखाता है कि टेक्नोलॉजी से ज्यादा ज़रूरी है, उसकी सही समझ और रचनात्मक सोच. इस देसी तकनीक (iPhone camera viral hack) ने साबित कर दिया कि भारत की जुगाड़ संस्कृति सिर्फ पैसे की बचत नहीं करती, बल्कि उसे क्रिएटिविटी का पावरहाउस भी बना देती है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने सवाल उठाया है कि, भाई थोड़ा बहुत तो हिलने डुलने देता, इतना सही कैसे हो सकता है.

ये भी पढ़ें:- जमीन में सालों से दफ्न था बक्सा, खोलते ही लोगों की निकल गईं चीखें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com