घर में नई TV आई. टीवी घर के अंदर ले जाने से पहले ही उसे एक चोर उठा लेता है और उसे ले जाने की कोशिश करता है. लेकिन TV का साइज़ इतना बड़ा है कि चोर से टीवी नहीं संभलती और वो एक नहीं बार-बार उसे गाड़ी तक ले जाने में गिरता है. गिरते-पड़ते वो गाड़ी तक पहुंचता है लेकिन TV का साइज इतना बड़ा है वो गाड़ी में भी फिट ही नहीं होती.
ये पूरा मज़ेदार वाकया घर के बाहर लगे CCTV में कैद हो जाता है.
आसमान से अचानक होने लगी नोटों की बारिश, अरबपति ने यूं उड़ा डाली अपनी दौलत, VIRAL हुआ VIDEO
बता दें, यूएसए के मैरीलैंड के प्रिंस जॉर्ज कॉउन्टी डिपार्टमेंट में एक चोर बड़ी टीवी चुराता है. ये टीवी उस चोर के कद से भी बड़ी होती है, जिसे लेकर वो वापस कार की तरफ भागता है. इस टीवी को संभालते-संभालते वो कई बार गिरता है.
नहीं देखा होगा ऐसा शादी का कार्ड, पत्नी को बताया परमाणु तो मंडप को प्रयोगशाला, शशि थरूर हुए फिदा
आप भी देखिए ये मज़ेदार वीडियो...
बता दें, इस वीडियो को अभी तक 50 हज़ार से ज्यादा बार लोग देख चुके हैं और कई हज़ार कमेंट्स भी आ चुके हैं.
वीडियो - दिल्ली : 100 से ज्यादा चोरियां कर चुके ‘सुपर चोर' एकांत को पुलिस ने पकड़ा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं