साल 2020 काफी खराब रहा है, इस साल का बकवास कहें, तो कुछ गलत नहीं होगा. कोरोनावायरस ने कई लोगों को प्रभावित किया है. एक तरफ सोशल मीडिया पर पॉजीटिव स्टोरीज ने लोगों का दिल जीता, तो वहीं दूसरी तरफ लोगों ने लॉकडाउन में अजीबोगरीब खाना बनाकर लोगों को हैरान कर दिया. कई लोग व्यंजनों के साथ प्रयोग करते हैं. लेकिन उनमें से ज्यादा तक बहुत अजीब हैं, जिनको सुनकर आप भी अजीब लगेगा. उदाहरण के लिए, रसगुल्ला बिरयानी और मसाला दही मैगी. किसी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किए तो किसी ने तस्वीर शेयर की.
इन रेसिपी को देखकर लोगों ने एक ही सवाल किया, 'आखिर क्यों...?' लोगों ने फ़रेरो रॉशर मंचूयरियन (Ferrero Rocher Manchurian), दही के साथ मैगी (MASALA MAGGI AND CURD), चॉकलेट मैगी (Chocolate Maggi), रसगुल्ला बिरयानी (Rosogolla Biriyani), रेड सॉस पास्ता डोसा, चिकन टिक्का चाय, आईस्क्रीम पाव जैसी रेसिपी बनाई. यह रेसिपी 2020 में टॉप ट्रेंड (Viral Dishes Of 2020) करते रहे.
Here to annoy you with a photo of the nicest thing I've found online.
— Joanna #SaveMollem (@thatdoggonelady) December 3, 2020
Enjoy! pic.twitter.com/3FMESZVtfN
फ़रेरो रॉशर मनचूयरियन
फ़रेरो रॉशर एक चॉकलेट है. क्रिस्पी चॉकलेट में क्रीम और वेफर शेल रहता है. जोआना नाम की ट्विटर यूजर ने फ़रेरो रॉशर चॉकलेट्स के साथ मंचूरियन डिश की तस्वीर पोस्ट की. वायरल तस्वीर में देखा गया ग्रेवी, चीनी सॉस, स्प्रिंग प्याज और लहसुन के साथ बनाया गया था. चॉकलेट्स मंचूरियन बॉल्स के रूप में काम करती हैं.
Maggi and curd is food for the soul pic.twitter.com/RmNRVRvnfw
— Rogi Badhityanath (@acnymph) November 16, 2020
मसाला दही मैगी
एक महिला ने मैगी में दही डालकर (Woman Makes Maggi With Curd) खाया तो लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया. इस तस्वीर को ट्विटर यूजर @acnymph ने शेयर किया है. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मैगी और दही खाने की आत्मा है.' तस्वीर देखकर लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया और गजब के रिएक्शन दिए.
Once again i will cook CHOCLATE MAGGIE today. pic.twitter.com/EslMi5akT8
— Dr. राहुल (Gold Medalist Chef) (@rahulpassi) June 18, 2020
चॉकलेट मैगी
राहुल पासी नाम के ट्विटर यूजर ने एक तस्वीर जून में डाली थी, जिसको देखकर लोग हैरान रह गए. उन्होंने घर पर चॉकलेट मैगी की एक तस्वीर डाली. उन्होंने सूपी नूडल में दो चॉकलेट बार डाली. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ.
रसगुल्ला बिरयानी
अक्टूबर में यह वीडियो काफी वायरल हुआ था, रसगुल्ला बिरयानी सुनने में बड़ा अजीब लगता है. यूजर ने बिरयानी में रसगुल्ला, हरा भरा कबाब, आलू चाप, दही की चटनी और फिरनी डालकर यह रेसिपी तैयार की. वीडियो ने लोगों को डरा दिया.
Tamil Friend jab iss type ka dosa Dekhta bahut Gaaliya deta hai pic.twitter.com/CVNPEHutTz
— Garu (@India_Maharaj) August 22, 2020
रेड सॉस पास्ता डोसा
शख्स ने रेड सॉस पास्ता डोसा (Red Sauce Pasta Dosa) तैयार किया. जिसको देखकर लोग गुस्सा गए हैं. रेड सॉस पास्ता (Red Sauce Pasta) ऐसे तो खाने में बहुत अच्छा लगता है, लेकिन शख्स ने इसको डोसे (Dosa) के ऊपर डाल दिया. जहां लोग आलू के मसाले और पनीर के मसाले के साथ डोसा खाते हैं. वहीं इस शख्स ने पास्ता के साथ डोसा तैयार किया.
Hey, Guys! When I posted the tea & idli video, u/wromit suggested that I should try "tandoori leg" with tea. I couldn't find a leg piece, but I found what they call "Tikka." At first, I wasn't too sure about it, but after I tried it, I'm really digging the flavor. The after-taste was decent. from r/india
चिकन टिक्का बिरयानी
एक लड़की ने तंदूरी चिकन को चाय में डुबोकर खाया. जिसको देखने के बाद लोग काफी गुस्सा गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की कप में तंदूरी चिकन टिक्का डालती है और उसके ऊपर चाय डाल देती है. फिर वो चम्मच लेकर तंदूरी टिक्का निकालकर खाती है. लोगों को ये वीडियो बिलकुल पसंद नहीं आई. लोगों ने इस वीडियो की खूब आलोचना की थी.
Gujarat's answer to Vada Pav is here. Vada Pav in mud. pic.twitter.com/RoTv67xVnh
— Desi Gooner (@Sahil_Adhikaari) September 15, 2020
आइसक्रीम पाव
गुजराती (Gujarat Man) ने आइसक्रीम पाव (Ice Cream Pav) बनाकर सभी को हैरान कर दिया. लोगों को इंटरनेट पर ऐसी चीज दिखी, जिसकी कल्पना उन्होंने कभी नहीं की होगी. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हुआ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं