झालावाड़:
झालावाड़ में हलिहेड़ा से डूंड़ा गाव तक तीन किलोमीटर लंबी सड़क को ग्रामीणों ने खुद ही बना लिया।
गांव वालों ने इसे तीन दिन में ही बना डाला जबकि सरकार के कान पर काफी अरसे से जूं तक नहीं रेंग रही थी।
सब जगह गुहार लगा चुके गाव वालों की फरियाद जब किसी ने नहीं सुनी तो गांव के ही एक रिटायर कर्मचारी ने पहल की।
गांववालों ने तीन दिन में तीन किलोमीटर लंबी सड़क बनाकर एक मिसाल पेश की है।
गांव वालों ने इसे तीन दिन में ही बना डाला जबकि सरकार के कान पर काफी अरसे से जूं तक नहीं रेंग रही थी।
सब जगह गुहार लगा चुके गाव वालों की फरियाद जब किसी ने नहीं सुनी तो गांव के ही एक रिटायर कर्मचारी ने पहल की।
गांववालों ने तीन दिन में तीन किलोमीटर लंबी सड़क बनाकर एक मिसाल पेश की है।