Vijay Katkar Viral Video: अगर आप म्यूजिक लवर हैं तो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल इस कमाल के वीडियो को देखकर यकीनन आपका दिल भी खुशी से गार्डन-गार्डन होने वाला है. संगीत प्रेमियों का दिल जीतने वाले इस शानदार वीडियो के हीरो हैं विजय काटकर, जिन्हें लोग प्यार से 'वीजू दादा' के नाम से भी जानते हैं. खास बात यह है कि विजय काटकर कभी महान संगीतकार आरडी बर्मन की टीम का हिस्सा रह चुके हैं. इस वीडियो को देखने के बाद यकीनन आप भी यही कहेंगे कि, पुराने दौर के संगीत का आज भी कोई तोड़ नहीं है.
चुरा लिया है तुमने...की धुन ने रचा जादू
वायरल हो रहे इस कमाल के वीडियो में वीजू दादा आरडी बर्मन के सुपरहिट गाने 'चुरा लिया है तुमने' की धुन अपने खास वाद्य यंत्र पर बजाते नजर आ रहे हैं. उनके वाद्य यंत्र से निकली मधुर धुन को सुनकर ऐसा लग रहा है मानो जैसे कोई ताजी हवा का झोंका मिल गया हो. इस वीडियो को देखकर लोग न सिर्फ भावुक हो रहे हैं, बल्कि आरडी बर्मन की विरासत को याद भी कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
This guy is Vijay Katkar fondly called Viju dada. He was part of the R D Burman musicians team. Enjoy his mastery pic.twitter.com/wcDi5sdTMy
— Zafar Macha (@Maaachaaa69) November 20, 2024
नेटिज़न्स का आया जबरदस्त रिएक्शन
सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने संगीत प्रेमियों के बीच हलचल मचा दी है. वायरल हो रहे इस वीडियो को देख चुके एक यूजर ने लिखा, "यह संगीत आत्मा को सुकून देता है." एक अन्य यूजर ने कहा, "आरडी बर्मन आज भी जिंदा हैं, उनकी धुनों के जरिये." इस वीडियो को देखकर लोगों ने वीजू दादा की प्रतिभा और उनके समर्पण को भी खूब सराहा. इस वीडियो को देखकर यकीनन आप भी उनके फैन हो जाएंगे.
आरडी बर्मन की विरासत का हिस्सा
विजय काटकर जैसे म्यूजिशियन वह अनसुने हीरो हैं, जिन्होंने आरडी बर्मन के साथ मिलकर भारतीय संगीत को नया आयाम दिया. उनकी यह प्रस्तुति न केवल आरडी बर्मन के प्रति श्रद्धांजलि है, बल्कि यह भी साबित करती है कि सच्चा संगीत समय और सीमाओं से परे होता है. इस वीडियो ने न केवल पुराने संगीत प्रेमियों को बल्कि नई पीढ़ी को भी आरडी बर्मन की अमर धुनों से जोड़ने का काम किया है. X पर इस वीडियो को @Maaachaaa69 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
ये भी देखें:- ब्लाउज और जींस पहन मेट्रो स्टेशन में घुसा लड़का
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं