हाथी (Elephant) के बच्चे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर (IFS) सुशांता नंदा (Susanta Nanda) ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से शेयर किया है. जिसमें हाथी का छोटा सा बच्चा चीड़ियो के साथ खेलता है लेकिन तभी बच्चा जमीन पर गिर जाता है. अपने छोटे से बच्चे को जमीन पर गिरता देख तुरंत हथिनी आती है और तभी बच्चा उठकर अपनी मां के सूढ़ के नीचे छिप जाता है. बच्चे और मां का यह प्यार लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आपको इंसान और हाथी के बीच एक चीज तो जरूर सामान्य लगेगी. जैसे इंसान का बच्चा खेलते हुए गिरता है और अपनी मां को देखकर आंचल में छिप जाता है, ठीक उसी तरह हाथी का बच्चा भी अपनी मां को देखकर सूढ़ के नीचे छिप जाता
इस प्यारे से वीडियो को अबतक 10.4k बार देखा जा चुका है. ट्विटर के यूजर्स ने IFS अधिकारी सुशांता को इस वीडियो के लिए धन्यवाद दिया. एक ने लिखा, "यह बहुत प्यारा वीडियो है. इसे हम तक पहुंचाने के लिए धन्यवाद. वहीं एक ने कहा है कि हाथी के बच्चे को देखना हमेशा मजेदार होता है. यह बहुत ही प्यारा वीडियो है.
यहां देखें वीडियो
All kids have a full time job.
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) April 11, 2020
That is called PLAY....
And for all, mummy is the ultimate pain killers ???? pic.twitter.com/iFJEPvprCA
फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांता ने वीडियो शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन लिखा. उन्होंने लिखा कि बच्चों का फुल टाइम काम होता है खेलना और खेलते वक्त अगर बच्चा गिर जाए तो मां पेन किलर का काम करती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं