केरल (Kerala) में मछुआरों (Fisherman) का एक समूह इन दिनों अपने एक वीडियो के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मछुआरों का एक समूह शार्क मछली को वापस समुद्र में छोड़ते हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसमें कुछ मछुआरे जाली में फंसी व्हेल शार्क (Whale Shark) को निकालते हुए और फिर उसे पानी में छोड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को ट्विटर पर इनसीजन फिश नाम के यूजर ने शेयर किया है. यह एक समूह है, जो पर्यावरण संरक्षण, स्थायी मत्स्य पालन और महासागरों को स्वच्छ रखने की दिशा में काम कर रहा है. इस वीडियो को केरल के कोझीकोड (Kozhikode) में शूट किया गया है, जिसमें कुछ मछुआरे एक व्हेल शार्क की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें, व्हेल शार्क समुद्र में सबसे बड़ी मछली होती है और लंबाई में 40 फीट तक पहुंच सकती हैं. वीडियो में नजर आ रही व्हेल शार्क पर सफेद धब्बे नजर आ रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय संघ की लुप्त होने वाली प्रजातियों की सूची में इस व्हेल का नाम भी शामिल है.
शेयर किए गए वीडियो में 7 मछुआरे एक साथ व्हेल शार्क को रस्सी की मदद से उठाते हुए नजर आ रहे हैं और फिर उसे पानी में छोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. यहां देखें वीडियो
Fishermen from Kozhikode, #Kerala release an Endangered #WhaleShark. Respect! We should celebrate their actions. Please RT! Make them Heroes!@dhanyarajendran @Advaidism @jamewils @vivek4wild @wti_org_india @BittuSahgal @SanctuaryAsia @SwatiWild @GargiRawat @bahardutt @rickykej pic.twitter.com/uRz9eqPgG9
— InSeason Fish (@InSeasonFish) January 28, 2020
वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 30,000 से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं ट्विटर पर कई यूजर्स मछुआरों की तारीफ कर रहे हैं.
So glad to see the effort made to help the creature live....
— Meghna Girish (@megirish2001) January 29, 2020
Wonderful. Salutes to the fishermen
— Kanwar B Singh (@KB1997_) January 28, 2020
Salute !
— sm (@indkisoch) January 28, 2020
वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के मुताबिक, 2001 में व्हेल शार्क को इंडिया वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत शेड्यूल 1 में शामिल किया गया था. इसलिए इस प्रजाति को देश में उच्चतम स्तर की सुरक्षा प्रदान की गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं