विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2017

VIDEO: बॉक्स के अंदर छिपा था 4 फीट लंबा जहरीला सांप, पता चलते ही मच गया हड़कंप

ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड के एक ड्राइव थ्रू नाम की शराब की दुकान के बाहर एक खाली बॉक्स में करीब चार फीट लंबा जहरीला सांप छिपा था.

VIDEO: बॉक्स के अंदर छिपा था 4 फीट लंबा जहरीला सांप, पता चलते ही मच गया हड़कंप
बॉक्स के अंदर छिपा था 4 फीट लंबा जहरीला सांप
नई दिल्ली: सोचिए अगर आप कहीं बैठे हैं और आपके आस-पास कोई जहरीला सांप छिपा हो और इस बात की खबर भी आपको ना हो है. लेकिन थोड़ी देर बाद वहीं सांप आपके सामने आ जाए तो कैसा महसूस होगा. ऐसा ही नजारा ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिला. इस सांप को आचानक देखकर लोगों के बीच हड़कंप मच गया. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड के एक ड्राइव थ्रू नाम की शराब की दुकान के बाहर एक खाली बॉक्स में करीब चार फीट लंबा जहरीला सांप छिपा था. सांप की खबर पता चलते ही लोगों में हड़कंप मच गया. यह घटना बीते रविवार को हुई. 

यह भी पढ़ें: देखते ही देखते गायब हो जाता है ये शख्स! इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

दुकान के कर्मचारियों ने उस बॉक्स को इस्तेमाल के लिए वहां से उठाना चाहा, लेकिन जैसे ही उन्होंने बॉक्स को देखा तो उनकी चीखें निकल पड़ीं. दुकान के कर्मचारियों ने सांप को हटाने के लिए एक स्नैक हैंडलर को संपर्क किया. स्नैक हैंडलर ने जैसे तैसे उस जहरीले सांप को वहां से हटाया. यह डरावनी वीडियो साउथ बर्नेट द्वारा फेसबुक पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो के पोस्ट करते ही लोगों ने इसे कमेंट करना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें: अचानक बस के सामने आ गया जंगली हाथी, फिर हुआ कुछ ऐसा जिसे देख लोग हुए हैरान

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्नैक हैंडलर डैरील सांप को बॉक्स से निकालकर पकड़ने की कोशिश करता है,लेकिन सांप बार-बार बॉक्स से बाहर आकर एक बिलबोर्ड के पीछे छिप जाता है. बहुत कोशिशों के बाद उस सांप को स्नैक हैंडलर ने पकड़ा. सांप को पकड़ने पर वह कई बार हैंडलर पर अटैक करने की भी कोशिश करता है.

VIDEO: 

हैंडलर द्वारा पकड़ा गए सांप की पहचान बेहद जहरीले सांप के रूप में की गई है. इस काले सांप का पेट लाल रंग का है. जहरीले सांपों की सूची में इसे 21वां स्थान दिया गया है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com