देश इस साल आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को लेकर देश भर में तिरंगा रैली आयोजित की जा रही है. देशभर में 'हर घर तिरंगा' (Har Ghar Tiranga) अभियान को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस कर्मियों ने कल रात कटघर सर्कल में तिरंगा यात्रा निकाली और कटघर थाने में देशभक्ति गीतों की धुन पर डांस किया. तिरंगा यात्रा में कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी भाग लिया.
देखें Video:
#WATCH | Uttar Pradesh: Police personnel in Moradabad took out a tiranga yatra last night at Katghar Circle and danced to the tunes of patriotic songs at Katghar Police Station.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 13, 2022
Senior Police officials also participated in the Tiranga yatra. pic.twitter.com/MfCT0xeMaG
भारत आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा है. 'हर घर तिरंगा' अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) भी चल रहा है. आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) के तहत स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए सरकार 'हर घर तिरंगा' कैंपेन चला रही है. लोग अपने-अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा (Tiranga) झंडा फहरा रहे हैं.
बता दें कि सरकार ने इस अभियान के तहत सभी लोगों से अपने-अपने घरों या प्रतिष्ठानों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने की अपील की है. ‘हर घर तिरंगा' अभियान में डाक विभाग भी राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री कर अहम रोल निभा रहा है.
महाराष्ट्र : गणेशोत्सव पर लगे सभी प्रतिबंध हटे, बन रहीं 30 फुट से भी बड़ी मूर्तियां
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं