
सोशल मीडिया पर एक पुलिस अधिकारी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, इस पुलिस अधिकारी ने अपनी जान की परवाह किए बिना सांपों से भरे कुएं में फंसे कुत्ते के 3 बच्चों को बाहर निकाला. जानकारी के मुताबिक, वहां मौजूद अन्य लोगों ने सांपो के डर के कारण कुंए में जाने से मना कर दिया था और इस वजह से आखिर में पुलिस अधिकारी ने इन बच्चों को बाहर निकाला.
यह भी पढ़ें: रतन टाटा को हर रोज़ किससे मिलने का इंतजार रहता है?
ट्विटर पर इस पोस्ट को कॉल 112 ने शेयर किया है. बता दें, उत्तर प्रदेश पुलिस का यह ट्विटर हैंडल तत्काल सहायता के लिए आपातकालीन सेवाओं को समर्पित है. वहीं कुंए वाली यह घटना उत्तर प्रदेश के अमरोहा में हुई थी.
इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''अमरोहा में एक कुएं में कुत्ते के 3 बच्चे गिर गए थे, ग्रामीण एकत्र तो थे पर कुएं में सांप होने की खबर से कोई नीचे जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. इसके बाद पुलिस अधिकारी ने अपनी जान की परवाह किए बगैर कुएं में उतर कर तीनो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला''. इस ट्वीट के साथ शेयर की गई तस्वीर में पुलिस अधिकारी कुएं से बाहर निकलते हुए नजर आ रहा है और उसके हाथ में छोटा सा कुत्ते का बच्चा भी दिखाई दे रहा है.
अमरोहा में एक कुँए में के 03 बच्चे गिर गए थे, ग्रामीण एकत्र तो थे पर कुँए में सांप होने की खबर से कोई नीचे जाने की हिम्मत नही जुटा पा रहा थे।#PRV3596 ने अपने जान की परवाह किये बगैर मौके कुँए में उतर कर तीनो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। pic.twitter.com/rIu1r45g48
— Call 112 (@112UttarPradesh) January 22, 2020
बुधवार को शेयर किए गए इस ट्वीट पर कई लोग कमेंट कर रहे हैं और पुलिस अधिकारी के इस कदम की सराहना कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा, ''आपने हमारा दिल जीत लिया''.
This act deserves a thousand claps.Salute to humanity.
— Shahid khan (@656576hghg) January 23, 2020
Big salute to such dutiful officers
— helpless patriot (@jkg59) January 22, 2020
Great...Keep it up.
— Suresh Upadhyay (@SureshNBT) January 23, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं