इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक अजगर को पूरा हिरण निगलते (Python Swallows Deer) हुए वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. वैसे तो यह वीडियो पिछले साल की है लेकिन एक बार फिर से इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर परवीन कासवान ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, एक भूखा बर्मी अजगर, हिरण को कितने आराम से निगल रहा है. नेशनल ज्योग्राफिक के अनुसार बर्मीज अजगर पृथ्वी पर सबसे बड़े सांपों में से एक हैं. इस अजगर को लेकर सबसे दिलचस्प बात यह कही जाती है कि वे अपने शिकार को तबतक मारता रहता है जब तक अपने शिकार को पूरी तरह से निगल न जाए.
अजगर अपने बड़े जबड़े से पूरी तरह से अपने शिकार को खींच कर निगल जाता है. बताते चले कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के दुधवा नेशनल पार्क का है. इस वीडियो को शेयर करते हुए परवीन कासवान ने लिखा बिलकुल अविश्वसनीय है यह वीडियो.
देखें Video:
Unbelievable !! This Burmese python was too much hungry so swallows whole deer. From Dudhwa sent by @WildLense_India for sharing. pic.twitter.com/QdCBXEy4vZ
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) April 28, 2020
इस वीडियो को शेयर करने के बाद से अबतक 21,000 से अधिक बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर लोगों ने मजेदार कमेंट किया है.
Sir will it be digested by python?
— Harendra Chaturvedi (@Harendrachatur) April 28, 2020
So scary
— CAP269 (@TheKING_XVIII) April 28, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं