
UP Police Saiyaara post: यूपी पुलिस इस बार कुछ अलग अंदाज़ में लोगों को सड़क सुरक्षा का संदेश देती नज़र आई. फिल्म सैयारा की दीवानगी के बीच यूपी पुलिस ने इस वायरल ट्रेंड का इस्तेमाल करते हुए सड़क सुरक्षा पर एक मजेदार, लेकिन ज़रूरी पोस्ट X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की. इस पोस्ट में फिल्म के एक दृश्य को एडिट किया गया, जहां लीड कैरेक्टर्स, यानी अहान पांडे और अनीत पड्डा, सड़क पर खड़े होकर हेलमेट पकड़े नज़र आते हैं.
मोहब्बत में सेफ्टी (UP Police Saiyaara post)
इस दृश्य को यूपी पुलिस ने क्रिएटिव अंदाज़ में मॉडिफाई किया और लिखा, हेलमेट पहनिए, सैयारा को भी पहनाइए, वरना रोमांस से पहले ही रोडमैप बदल सकता है. मोहब्बत में सेफ्टी ज़रूरी है. इस मज़ेदार और रोमांटिक अंदाज़ में दी गई सलाह ने लोगों का ध्यान खींचा. कुछ ही समय में पोस्ट वायरल हो गई और यूज़र्स ने पुलिस की क्रिएटिव सोच की तारीफों के पुल बांध दिए.
पोस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
फिल्म सैयारा का क्रेज (UP Police road safety)
एक यूज़र ने लिखा, हमें यूपी पुलिस की क्रिएटिविटी की तारीफ करनी चाहिए. वहीं दूसरे ने कहा, कहीं से भी कुछ निकाल के लाए हैं, कमाल है. कुछ यूज़र्स ने चुटकी लेते हुए लिखा कि, फिल्म पर फाइन लगना चाहिए क्योंकि बिना हेलमेट के राइडिंग प्रमोट की जा रही है. वहीं, सैयारा फिल्म की पॉपुलैरिटी अपने चरम पर है. मोहित सूरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में डेब्यू कर रहे अहान पांडे और अनीत पड्डा ने लोगों के दिलों को छू लिया है.
यूपी पुलिस हेलमेट पोस्ट (helmet awareness campaign)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन IV ड्रिप लेकर थिएटर में फिल्म देखता नज़र आता है. यह डेडिकेशन लोगों को भावुक भी कर रहा है और कुछ ने इसे पब्लिसिटी स्टंट भी कहा. कई वीडियो में लोग फिल्म के अंत में रोते दिखाई दे रहे हैं। टूटे दिल, अधूरी मोहब्बत और उम्मीद की कहानी कहती यह फिल्म कई लोगों को आशिकी 2 की याद दिला रही है.
ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं