उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री आजम खान की सात भैंसें चोरी हो गईं, तो पुलिस विभाग की पूरी मशीनरी हरकत में आ गई। काफी प्रयास के बाद पुलिस ने रविवार को पांच भैंसों को बरामद कर लिया, लेकिन दो भैंसों का अभी तक पता नहीं है। अब तक सारी भैंसे नहीं मिलने पर तीन पुलिसवालों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
इससे पहले जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शनिवार रात इन भैंसों की तलाश के लिए खोजी कुत्ते, अपराध शाखा के लोगों और पुलिसकर्मियों ने कई बूचड़खानों और मांस की दुकानों पर छापेमारी की। इन भैंसों की कीमत कई लाख रुपये बताई गई है।
जिला अधिकारी एनकेएस चौहान के आदेश पर शनिवार को शिकायत दर्ज की गई और इसकी तलाश के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया। पड़ोस के कई जिलों में तलाशी की गई।
क्षेत्राधिकारी आलिया अहसन ने कहा कि रविवार दोपहर भैंसों को ढूंढ लिया गया, हालांकि उन्होंने विवरण देने से इनकार कर लिया। सूत्रों का कहना है कि गंज इलाके में एक मकान पर छापा मारा गया तथा कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं