सार्वजनिक सड़कों पर स्टंट करना जनता के साथ-साथ वाहन चालकों के लिए भी खतरनाक है. हाल ही में, तेज रफ्तार बाइक पर युवा जोड़ों द्वारा रोमांस का सार्वजनिक प्रदर्शन (पीडीए) करने के मामलों में वृद्धि हुई है. उत्तर प्रदेश के हापुड (Uttar Pradesh, Hapur) से सामने आई ऐसी ही एक घटना में एक कपल को बाइक पर रोमांस करते देखा गया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो की जबरदस्त आलोचना हो रही है.
घटना का एक वीडियो जो वायरल हो रहा है, उसमें बॉयफ्रेंड बाइक चला रहा है और महिला उसके सामने बैठी है और राइड के दौरान अपने साथी को कसकर गले लगाती है. इस कपल ने सड़क सुरक्षा मानदंडों का भी उल्लंघन किया क्योंकि उन्होंने हेलमेट नहीं पहना हुआ था. इस वीडियो को कई यूजर्स ने शेयर किया और ट्रैफिक पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने को कहा.
यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर हुई जो सिंभावली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है. कई यूजर्स ने दोनों के गैरजिम्मेदाराना और अश्लील आचरण के लिए उनकी आलोचना की.
देखें Video:
#Hapur Video of the romance of the new couple on the bike. The woman was sitting on the tank of the bike and hugging her husband #Viralvideo #India pic.twitter.com/hCtt4JhnWL
— Yauvani (@yauvani_1) October 10, 2023
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए, दंपत्ति पर हापुड़ पुलिस ने भारी जुर्माना लगाया. मोटर वाहन अधिनियम के तहत बाइक चालक पर 8,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया और कानूनी कार्यवाही शुरू की गई.
Hapur Police ने X पर लिखा, ''सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर बाइक पर स्टंट करते एक कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. #Hapurpolice ने तुरंत संज्ञान लिया और उक्त बाइक का MV एक्ट के तहत 8000 रुपए का चालान कर दिया और अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है.''
थाना सिम्भावली क्षेत्रांतर्गत नेशनल हाईवे पर एक कपल द्वारा बाइक से स्टंटबाजी करने के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिनका #Hapurpolice द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर उक्त बाइक का एमवी एक्ट के तहत 8000/-रुपये का चालान किया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
— HAPUR POLICE (@hapurpolice) October 10, 2023
.@Uppolice pic.twitter.com/syrhq6mPQi
ऐसा ही एक वीडियो कुछ महीने पहले सामने आया था, जिसमें दिल्ली में एक कपल बाइक पर रोमांस करते दिख रहा था. ट्रैफिक पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया और बताया कि अपराधियों पर उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस जोड़े पर बिना हेलमेट और लाइसेंस के गाड़ी चलाने के साथ-साथ खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया था. इन पर कुल 11,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं