उत्तर प्रदेश के भदोही में ऐसी घटना हुई जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. भदोही जिले के सुरयावा थाने के गांधी नगर में शुक्रवार को ढाई साल के अहद को कुएं में गिरने पर बचाने गए उसके पिता नसीम की मौत हो गई जबकि बच्चे को सकुशल बचा लिया गया. इंस्पेक्टर सुनील दत्त दूबे ने बताया कि आज नसीम (26) का लड़का अहद घर के पास खेल रहा था.
चोरों ने फिल्मी स्टाइल में लूटा मराठा साम्राज्य का मंदिर, गार्ड्स को बांधकर ऐसे लूटा सामान
खेलते हुए वह कुएं में जा गिरा. यह देख कर परिजन ने शोर मचाया, जिसके बाद नसीम अपने बेटे को बचाने रस्सी के सहारे कुएं में उतर रहे थे, तभी रस्सी टूट गई, जिससे नसीम सीधे गहरे कुएं में जा गिरे.
भारी अफरातफरी के बीच ग्रामीणों ने पिता-पुत्र को कुएं से बाहर निकाला, पर सिर में गंभीर चोट लगने से नसीम की मौत हो चुकी थी. बच्चे को सही-सलामत बचा लिया गया. पुलिस ने नसीम के शव का पंचनामा कर उनके परिजन को सुपुर्द कर दिया.
(इनपुट-भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं