विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2019

अमित शाह ने ज्वाइन किया Instagram, सिर्फ दो लोगों को करते हैं फॉलो

केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने फेसबुक के मालिकाना हक वाले फोटो और वीडियो शेयरिंग सोशल नेटवर्किंग एप इंस्टाग्राम ज्वाइन कर लिया है.

अमित शाह ने ज्वाइन किया Instagram, सिर्फ दो लोगों को करते हैं फॉलो
अमित शाह ने ज्वाइन किया Instagram

केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने फेसबुक के मालिकाना हक वाले फोटो और वीडियो शेयरिंग सोशल नेटवर्किंग एप इंस्टाग्राम ज्वाइन कर लिया है. शाह के इंस्टाग्राम पर 513 पोस्ट हैं और उनके 20 लाख फालोअर हैं, जबकि वह केवल दो लोगों को फालो करते हैं. अमित शाह ट्विटर और फेसबुक पर काफी एक्टिव रहते हैं. अब वो इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव रहेंगे. 

उन्होंने जो दो लोगों को फॉलो किया है, वो बीजेपी का ऑफीशियल पेज है और दूसरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. अमित शाह के ट्विटर हैंडल 'ऑफिस ऑफ अमित शाह' से बुधवार को किए गए एक ट्वीट में कहा गया, "केंद्रीय गृहमंत्री भाजपा अध्यक्ष से अब इंस्टाग्राम पर जुड़ें." 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: