
दो महीने की उम्र में चार्ली डाउथवैथ का हुआ हार्ट ट्रांसप्लांट.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दो महीने की उम्र में चार्ली डाउथवैथ का हुआ हार्ट ट्रांसप्लांट.
6 हफ्ते बाद चार्ली ने दी मुस्कान तो रो पड़ी मां ट्रेसी राइट.
चार्ली के हार्ट ट्रांसप्लांट में 9 घंटे लगे.
एक गलती और बदल गई किस्मत, कुछ इस तरह ये महिला बन गई करोड़पति

(मां ट्रेसी राइट के साथ चार्ली डाउथवैथ)
9 घंटे चली सर्जरी
चार्ली के हार्ट ट्रांसप्लांट में 9 घंटे लगे. ऑक्टूबर में चार्ली का जन्म हुआ था. उसका वजन करीब 3 किलो था. जब वो तीन दिन का था तो उसकी पहली ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी. उसके शरीर का बायां हिस्सा विकसित नहीं हुआ था और काम नहीं कर रहा था.
VIDEO: अचानक गिरी पेट्रोल पंप की छत और निकलने लगीं चिंगारियां, उसके बाद हुआ कुछ ऐसा
जिस परिवार ने चार्ली को दिल डोनेट किया है. उनके लिए मां ट्रेसी का कहना है कि ''मेरे पास उनका शुक्रियादा अदा करने के लिए शब्द नहीं है. उन्होंने मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा दिया है.'' सोशल मीडिया पर इस नन्हें बच्चे की मुस्कान की फोटो वायरल हो रही है. लोग इस बच्चे को असली युद्धा बता रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं